कंपनी ने पिछली तिमाही में 4,35,059 व्हीकल्स की डिलीवरी की है। इसका मार्जिन गिरकर चार वर्ष में सबसे कम हो गया। पिछले कुछ महीनों में टेस्ला ने अपनी कारों के प्राइसेज में कमी की है और इसका असर मार्जिन पर पड़ा है
मार्केट क्रैश के बावजूद बिटकॉइन में निवेश की अपनी रणनीति से कंपनी पीछे नहीं हटी है, माइकल अपने फॉलोअर्स को भी यही सलाह दे रहे हैं कि वे मार्केट के हालातों के बारे में ज्यादा न सोचें और निवेश को बढ़ाते रहें