बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। पिछले वर्ष कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स को लॉन्च किया था। ओला इलेक्ट्रिक ने दो आगामी मोटरसाइकिल्स - Arrowhead और Sportster का टीजर भी दिया है।
कंपनी के CEO, Bhavish Aggarwal ने सोशल मीडिया पर फैक्टरी में Roadster की मैन्युफैक्चरिंग की एक पिक्चर पोस्ट की है। इस इलेक्ट्रि्क मोटरसाइकिल लिए बुकिंग्स हो रही है। इसका शुरुआती प्राइस 74,999 रुपये का है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो हिल-होल्ड असिस्टेंस, Krutrim वॉयस असिस्टेंस, पार्किंग असिस्ट और ग्रुप नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Roadster X का प्राइस 2.5 kWh के बैटरी पैक के लिए 74,999 रुपये का है। यह लगभग 2.8 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 124 km/h की है।
कंपनी ने इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 200 किलोमीटर होने का दावा किया है। इसमें 4.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। इस मोटरसाइकिल सीरीज की Roadster के 2.5 kWh के बैटरी पैक वाले वेरिएंट का प्राइस 1,04,999 रुपये, 4.5 kWh का 1,19,999 रुपये और 6 kWh वाले वेरिएंट का 1,39,999 रुपये का है। यह 2.2 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 126 km/h का है। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 579 किलोमीटर होने का दावा किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज की Roadster Pro केवल 1.2 सेकेंड में 0.40 km/h की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड लगभग 194 km/h और सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 579 किलोमीटर की है। इसमें 10 इंच की टचस्क्रीन है। Roadster Pro के 8 kWh की बैटरी वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 1,99,999 रुपये का है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम महाकुंभ में
ओला इलेक्ट्रिक ने परिवहन को आसान बनाने के लिए 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लगाया है। महाकुंभ में टेक्नोलॉजी से जुड़े मोबिलिटी सॉल्यूशंस की पेशकश के लिए Ola ने Kumbh Sah'AI'yak ऐप भी लॉन्च किया है। यह ऐप एक नेविगेशन और इनफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म के तौर पर कार्य करता है। इसमें कुंभ मेला के इतिहास और आकर्षणों के बारे में जानकारी उपलब्ध है।