टेलीकॉम कंपनियों ने केवल कॉल्स और SMS के लिए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के रूल का पालन करने के लिए ये प्लान उपलब्ध कराए गए हैं। TRAI ने कहा है कि इन टैरिफ प्लान के लॉन्च के सात दिनों के अंदर इनकी रिपोर्ट देनी होगी।
पिछले वर्ष के अंत में
TRAI के एक निर्देश के बाद ये टैरिफ प्लान लॉन्च किए गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों को TRAI इन प्लान को पेश करने के लिए एक महीने की समयसीमा दी थी। ये प्रीपेड टैरिफ प्लान उन कस्टमर्स के लिए हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है।
भारती एयरटेल ने 499 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 900 SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी ने इसके अलावा 1,959 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 मिलेंगे। रिलायंस जियो ने 458 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1,000 SMS के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी होगी। कंपनी ने इसके अलावा 1,958 रुपये का प्लान उपलब्ध कराया है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी होगा।
पिछले कुछ वर्षों से वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही Vodafone Idea के 1,460 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ 270 दिनों की वैलिडिटी होगी। TRAI ने संशोधित टेलीकॉम कंज्यूमर्स प्रोटेक्शन रेगुलेशंस में कहा था, "सर्विस प्रोवाइडर को वॉयस कॉल्स और SMS के लिए न्यूनतम एक स्पेशल टैरिफ वाउचर की पेशकश करनी होगी, जिसकी वैधता की अवधि 365 दिन से अधिक नहीं होगी।" इससे उन यूजर्स को फायदा होगा जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते। इसके साथ ही TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को किसी भी वैल्यू के रिचार्ज वाउचर उपलब्ध कराने की अनुमति भी दी है। हालांकि, इन कंपनियों को कम से कम 10 रुपये का रिचार्ज कूपन जारी करना होगा।
स्पैम कॉल्स और मैसेज की समस्या से निपटने के लिए भी टेलीकॉम रेगुलेटर ने कुछ उपाय किए हैं। इस समस्या पर लगाम लगाने में नाकाम होने पर TRAI ने बड़ी टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना भी लगाया था। इससे पहले भी टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशंस (TCCCPR) के तहत इन कंपनियों पर जुर्माना लग चुका है।