Sharp Air Purifier FP-S40M-T First Impression : साफ हवा के इस वादे में कितना दम?

जापान की जानी-मानी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शार्प (Sharp) भी इंडियन मार्केट में अपने एडवांस एयर प्‍यूरीफायर पेश कर रही है। हाल ही में उसने कई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए, जिनमें से Sharp Air Purifier FP-S40M-T मॉडल हमारे पास आया है।

Sharp Air Purifier FP-S40M-T First Impression : साफ हवा के इस वादे में कितना दम?

इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा चारकोल ब्राउन कलर में है। टॉप पर हल्‍के रंग की फ‍िनिश दी गई है।

ख़ास बातें
  • 20 हजार रुपये से कम में आता है शार्प का नया एयर प्‍यूरीफायर
  • इसमें प्लाज्‍माक्लस्टर (Plasmacluster) तकनीक यूज हुई है
  • हवा में मौजूद गंध, एलर्जी, वायरस, बैक्‍टीरिया को हटा देता है यह
विज्ञापन
Sharp Air Purifier (FP-S40M-T) First Impression : दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई शहर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। सर्दियों की शुरुआत से पहले इन शहरों का एक्‍यूआई (एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स) ‘खतरनाक' स्‍तर पर पहुंच जाता है। हाल के वर्षों में लोगों ने वायु प्रदूषण से बचने के लिए एयर प्‍यूरीफायर्स को खरीदना शुरू किया है। इससे घर-ऑफ‍िसों में एयर क्‍वॉलिटी में सुधार होता है। जापान की जानी-मानी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी शार्प (Sharp) भी इंडियन मार्केट में अपने एडवांस एयर प्‍यूरीफायर पेश कर रही है। हाल ही में उसने कई प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए, जिनमें से Sharp Air Purifier FP-S40M-T मॉडल हमारे पास आया है। 20 दिन से मैं इसे इस्‍तेमाल कर रहा हूं। क्‍या हैं इसकी प्रमुख खूबियां और कैसा है मेरा शुरुआती एक्‍सपीरियंस, आइए जानते हैं फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन में। 
 

Sharp Air Purifier FP-S40M-T Price in India 

Sharp के एयर प्‍यूरीफायर FP-S40M-T की भारत में एमेजॉन पर कीमत 18,990 रुपये है। 
 

Design

शार्प एयर प्‍यूरीफायर का डिजाइन पहली नजर में ही पसंद आने वाला है। हमारे वीडियो एडिटर के साथ जब मैंने इसे अनबॉक्‍स किया, तो दोनों का फर्स्‍ट रिएक्‍शन एकजैसा था। हमें पसंद आया इसका कॉम्‍पैक्‍ट साइज। आयातकार डिजाइन वाले इस एयर प्‍यूरीफायर को आप अपने घर (बेडरूम) में किसी भी जगह पर रख सकते हो। 
Latest and Breaking News on NDTV

इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा चारकोल ब्राउन कलर में है। टॉप पर हल्‍के रंग की फ‍िनिश दी गई है, जिसमें इसके बटन फंक्‍शन मौजूद हैं। मसलन- पावर बटन, हेज मोड आदि जो एलईडी इंडिकेटर से जगमगाते हैं। इन्‍हीं बटनों की मदद से एयर प्‍यूरीफायर को कंट्रोल किया जाता है। इसका एयर फ्लो भी टॉप पर ही है। शार्प एयर प्‍यूरीफायर FP-S40M-T की बिल्‍ड क्‍वॉलिटी मुझे मजबूत लगी। करीब 3.9 किलो के इस प्‍यूरीफायर को एक से दूसरे रूम में आराम से ले जाया जा सकता है। बॉक्‍स में एयर प्‍यूरीफायर के अलावा पावर एडप्‍टर और यूजर मैनुअल मिलता है।   
 

Installation 

अक्‍सर लोगों का सवाल होता है कि नए एयर प्‍यूरीफायर को कैसे इंस्‍टॉल करें या यूज करें। शार्प के इस एयर प्‍यूरीफायर को यूज करना आसान है। बॉक्‍स खोलने के बाद आपको इसके राइट और लेफ्ट में दिए गए कवर को हटाना होगा। नीचे की तरफ से हल्‍का प्रेस करके कवर आराम से हट जाते हैं।
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

उन्‍हें हटाने के बाद दोनों साइडों में एक-एक जाली मिलती है। उसे हटाकर अंदर लगे हीपा फ‍िल्‍टरों से प्‍लास्टिक कवर निकालकर हीपा फ‍िल्‍टरों को फ‍िर वहीं लगाना होता है। उसके बाद पावर एडप्‍टर की मदद से एयर प्‍यूरीफायर चालू हो जाता है। 
  
 

Features 

एक एयर प्‍यूरीफायर का मुख्‍य काम होता है, आपके आसपास की हवा को साफ रखना। हवा से हर उस पल्‍यूशन को हटाना जो आपकी सांसों के लिए अच्‍छा नहीं है। Sharp Air Purifier FP-S40M-T इन कामों को कर सकता है। इसमें प्लाज्‍माक्लस्टर (Plasmacluster) तकनीक यूज हुई है, जिसकी ब्रैंडिंग कंपनी ने अपने प्रोडक्‍ट पर भी की है। प्लाज्‍माक्लस्टर, आयन (ions) होते हैं, जो हमारी प्रकृति में पाए जाने वाले पॉजिटिव और नेगेटिव आयनों जैसे ही होते हैं। 
Latest and Breaking News on NDTV

दावा है कि इस तकनीक की मदद से एयर प्‍यूरीफायर हवा में मौजूद गंध, एलर्जी, वायरस, बैक्‍टीरिया और धुंध को हटा देता है। 

फीचर्स पर आगे बात करूं, उससे पहले बताना जरूरी है कि शार्प एयर प्‍यूरीफायर का यह मॉडल 330 स्‍क्‍वॉयर फीट एरिया को कवर करता है। इसका मतलब है कि किसी बड़े हॉल के लिए यह नहीं है। आपके बेडरूम के लिए बेहतर होगा। ऑफ‍िस में अपने केबिन में इसे लगा सकते हैं या फ‍िर किसी छोटे एरिया में, जो ज्‍यादातर समय पैक्‍ड रहता हो। 
Latest and Breaking News on NDTV

इसमें टु इन वन फ‍िल्‍टर- हीपा फ‍िल्‍टर और दुर्गंध दूर करने वाले फ‍िल्‍टर हैं। हीपा फ‍िल्‍टर कौन सा है, यह कंपनी ने नहीं बताया है। दावा है कि ये फ‍िल्‍टर हवा में मौजूद 0.1 अल्‍ट्रा माइक्रोन पार्टिकल्‍स को कैप्‍चर कर लेते हैं। साथ ही PM2.5 और PM10 जैसे धूल के कणों को हवा से हटा देते हैं, जो दिल्‍ली के प्रदूषण में काफी ज्‍यादा हैं। घर में पालतू जानवर है, तो उसके बालों को भी यह कैप्‍चर कर लेते हैं। 
Latest and Breaking News on NDTV

इतना सब होने के बावजूद इसमें डिजिटल डिस्‍प्‍ले नहीं है, जो यह बताता कि इसने आपके आसपास की हवा को कितना साफ किया। ऑफ‍िस में हर किसी का पहला सवाल यही था कि क्‍या यह रियल टाइम AQI नहीं बता रहा? जी नहींं! यह हवा क्‍लीन करता है, लेकिन रियल टाइम AQI नहीं बताता। सिर्फ एक इंडीकेटर है, जो हवा के साफ होने का संकेत देता है, उसके बारे में आगे बताऊंगा। 

शार्प एयर प्‍यूरीफायर में Coanda एयर फ्लो है। इससे पूरे रूम में 20 डिग्री पर हवा सर्कुलेट होती है और साफ होती रहती है। यह एयर फ्लो तब अच्‍छे से काम करता है, जब आप प्‍यूरीफायर को दीवार के पास लगाएंगे। 
 

Functions    

Sharp Air Purifier FP-S40M-T के फंक्‍शंस आसान हैं। सबकुछ टॉप में दिए गए बटन्‍स में है। फंक्‍शन समझने में थोड़ा वक्‍त लगा पर जब एक बार आप आदी हो जाते हैं, तो प्‍यूरीफायर इस्‍तेमाल करना आसान हो जाता है। 

कुल 4 बटन इसमें हैं। पहला पावर बटन है, जो ऑन-ऑफ का काम करता है। दूसरा बटन उन सारे मोड्स से जुड़ा है, जो इसमें दिए गए हैं जैसे- ऑटो मोड, पोलन, स्‍लीप और तीन तरह के फैन मोड। तीसरा बटन हेज (Haze) से जुड़ा है। इसे ऑन करने पर प्‍यूरीफायर एक निश्चित टाइम के लिए हाईस्‍पीड पर काम करता है और फ‍िर नॉर्मल स्‍पीड में आ जाता है। चौथे बटन से टाइमर लगाया जा सकता है और 2, 4 या 8 घंटों के लिए प्‍यूरीफायर को सेट किया जा सकता है। इसके अलावा एक इंडीकेटर इसमें है, जो हवा के साफ होने पर नीली लाइट शो करता है। अगर हवा प्रदूषित है, तब यह नारंगी रंग में आ जाता है। 
Latest and Breaking News on NDTV

करीब 20 दिन इस्‍तेमाल करने के बाद Sharp Air Purifier FP-S40M-T को लेकर मेरा अनुभव मिक्‍स्‍ड है। प्‍यूरीफायर की बिल्‍ड क्‍वॉलिटी, इसकी फंक्‍शनिंग, कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन मुझे पसंद आया। इसका हवा का थ्रो अच्‍छा है। बहुत शोर (नॉइस) भी यह नहीं करता। लेकिन डिजिटल डिस्‍प्‍ले की कमी है। इस प्राइस में मुझे वाई-फाई सपोर्ट की उम्‍मीद थी, जो इसमें नहीं है। आपको जितनी बार फंक्‍शन बदलने हैं, इसके पास जाना होगा। ऐप सपोर्ट होता तो ये आपकी जेब में होता! शार्प का यह मॉडल उनकी चॉइस हो सकता है, जिन्‍हें सिंपल और मैनुअल फंक्‍शनिंग वाला एयरप्‍यूरीफायर चाहिए। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Sharp Air Purifier, air purifiers under 20k
प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi Watch 5 स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, 24 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
  2. Amazon सेल में Amazfit स्‍मार्टवॉच पर 60% डिस्‍काउंट, Rs 20 हजार वाली Rs 8 हजार में
  3. Redmi Note 14, Note 14 Pro 200 मेगापिक्सल कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Flipkart Monumental Sale: 40 हजार वाले इन स्मार्टफोन पर मिल रही धांसू डील, 35000 तक सस्ते खरीदें
  5. Honda ने CES 2025 में पेश किए 483 km रेंज वाले EV प्रोटोटाइप, देखें इनका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
  6. सिंगल चार्ज में 14 दिन चलने वाले HUAWEI Band 9 के प्री-ऑर्डर भारत में शुरू, जानें कीमत-फीचर्स
  7. Vi Unlimited Data Plans : वोडा-आइडिया ने लॉन्‍च किए अनलिमिटेड डेटा वाले ढेर सारे प्‍लान्‍स, जानें डिटेल
  8. Amazon Great Republic Day Sale 2025: iPhone 15 पर 22 हजार रुपये डिस्काउंट, OnePlus 13R की गिरी कीमत
  9. MahaKumbh 2025 : 2700 AI कैमरे, अंडरवॉटर ड्रोन और चैटबॉट… महाकुंभ में महा-टेक्‍नॉलजी!
  10. 32, 40, 43, 50, 55, 65, 75 इंच के JVC AI Vision Series QLED TV भारत में लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »