Tesla की बढ़ी चिंता! BYD अपने सभी बजट कारों में देगी बेहद एडवांस 'God's Eye' सेल्फ-ड्राइविंग सिस्टम
एक रिपोर्ट के मुताबिक, BYD ने अपने God's Eye ADAS की घोषणा के साथ यह भी बताया है कि कंपनी इस एडवांस सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को अपने सभी बजट कारों में पेश करने वाली है। कंपनी ने इवेंट के दौरान बताया कि इनमें 70,000 युआन से सस्ती BYD Seagull भी शामिल होगी। इससे पहले, चीन में BYD व्हीकल्स ADAS के मामले में प्रतियोगिता में ज्यादा आगे नहीं थी, लेकिन BYD ने लेटेस्ट "गॉड्स आई" इंटेलिजेंट ड्राइविंग सिस्टम के साथ सभी को चौंका दिया है, जिसे तीन मुख्य वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।