• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Google Maps ने फिर भटकाया! विदेशी टूरिस्ट साइकल से नेपाल के लिए निकले, बरेली के बांध में जा फंसे

Google Maps ने फिर भटकाया! विदेशी टूरिस्ट साइकल से नेपाल के लिए निकले, बरेली के बांध में जा फंसे

दो फ्रेंच टूरिस्ट साइकलिंग करते हुए दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकले थे।

Google Maps ने फिर भटकाया! विदेशी टूरिस्ट साइकल से नेपाल के लिए निकले, बरेली के बांध में जा फंसे

विदेशी टूरिस्ट साइकल से नेपाल के लिए निकले थे

ख़ास बातें
  • टूरिस्ट साइकलिंग करते हुए दिल्ली से नेपाल के लिए निकले
  • बीच में ही Google Maps के चलते रास्ता भटक गए
  • चुराईली बांध के पास जाकर फंस गए
विज्ञापन
कई बार Google Maps के भरोसे यात्री कहीं का कहीं पहुंच जाता है। ऐसी बहुत सी घटनाएँ हैं जो हाल ही में हुई हैं। इनमें देखा गया कि गूगल मैप ने यात्री को कहीं का कहीं पहुंचा दिया। ऐसा ही एक मामला विदेशी टूरिस्टों का सामने आया है जिनको दिल्ली से काठमांडू यानी दिल्ली से नेपाल जाना था। लेकिन पहुंच कहीं और ही गए! 

दो फ्रेंच टूरिस्ट साइकलिंग करते हुए दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए निकले। लेकिन बीच में ही रास्ता भटक गए और चुराईली बांध के पास जाकर फंस गए। पुलिस के मुताबिक, दोनों को रात में गांव के लोगों ने देखा और उन्हें चुराइली पुलिस आउटपोस्ट पर लेकर पहुंचे। पुलिस ने साइकिल सवारों को रात भर के लिए गांव के प्रधान के घर पर ठहराया और अगले दिन उन्हें सही रास्ता बताकर रवाना कर दिया।

बहेरी के सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक, फ्रांसीसी नागरिक ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल 7 जनवरी को हवाई जहाज से फ्रांस से दिल्ली आए थे। उन्हें पीलीभीत से टनकपुर होते हुए नेपाल के काठमांडू जाना था। अंधेरे में गूगल मैप्स ने दोनों को फंसा दिया और वे रास्ता भटक गए। ऐप ने उन्हें बरेली के बहेरी के रास्ते शॉर्टकट दिखाया, जिसके कारण वे रास्ता भटक गए और चुरैली बांध पर पहुंच गए।

जब गांव वालों ने देखा कि दो विदेशी रात के 11 बजे सुनसान सड़क पर साइकिलों पर सवार होकर यहां-वहां भटक रहे हैं तो उन्होंने इनसे बात करने की कोशिश की। लेकिन विदेशियों की भाषा समझ न आने के चलते बात नहीं बनी। दोनों टूरिस्टों के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए गांव वाले उन्हें चुराईली के पुलिस पोस्ट पर ले गए। जहां पर पुलिस ने उनके गांव के प्रधान के घर रुकने की व्यवस्था की। ऐसी बहुत सी घटनाएँ हैं जो हाल ही में हुई हैं। इनमें देखा गया कि गूगल मैप ने यात्री को कहीं का कहीं पहुंचा दिया।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »