Hyundai ने Hyundai Creta Electric को Bharat Mobility Global Expo 2025 में लॉन्च किया। वहीं Maruti ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki e-Vitara को शोकेस किया। Hyundai Creta Electric की टक्कर Maruti Suzuki e-Vitara से हो रही है। e-Vitara सिंगल चार्ज में 500 किमी की रेंज और Creta Electric सिंगल चार्ज में 473 किमी की रेंज प्रदान करती है। यहां हम आपको Maruti Suzuki e-Vitara और Hyundai Creta Electric के फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमतMaruti Suzuki e-Vitara की अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होगी। वहीं Hyundai Creta Electric की एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये 23.50 लाख रुपये तक (इंट्रोडक्ट्री) है।
बैटरी और मोटरMaruti Suzuki e-Vitara में दो बैटरी ऑप्शन 49kWh और 61kWh दिए हैं। 49kWh ऑप्शन इलेक्ट्रिक मोटर 144PS की पावर और 192.5NM का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं 61kWh ऑप्शन इलेक्ट्रिक मोटर 174PS की पावर और 192.5NM का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं Hyundai Creta Electric में दो बैटरी ऑप्शन 42kWh और 51.4kWh दिए हैं। 42kWh ऑप्शन इलेक्ट्रिक मोटर 135PS की पावर और 200NM का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं 51.4kWh ऑप्शन इलेक्ट्रिक मोटर 171PS की पावर और 200NM का टॉर्क जनरेट करती है।
रेंजरेंज की बात करें तो Maruti Suzuki e-Vitara का 61kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 500 किमी से अधिक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। वहीं Hyundai Creta Electric का 51.4kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 473 किमी रेंज प्रदान करता है। वहीं 42kWh वेरिएंट एक बार चार्ज होकर 390 किमी रेंज प्रदान करता है।
डाइमेंशनडाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki e-Vitara की लंबाई 4275 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी, ऊंचाई 1635 मिमी, व्हीलबेस 2700 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। वहीं Hyundai Creta Electric की लंबाई 4340 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी, ऊंचाई 1655 मिमी, व्हीलबेस 2610 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है।
एक्सटीरियरएक्सटीरियर की बात करें तो Maruti Suzuki e-Vitara में एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी डीआरएलएस, एलईडी टेल लाइट, 18 इंच एयरोडायनेमिक डिजाइन एलॉय व्हील शामिल है। वहीं
Hyundai Creta Electric में एस्कॉर्ट फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, 17 इंच एयरोडायनेमिकली डिजाइन एलॉय व्हील, एक्टिव एयर फ्लैप, रूफ रेल और फ्रंट स्टोरेज शामिल है।
सेफ्टी फीचर्सMaruti Suzuki e-Vitara में 7 एयरबैग स्टैंडर्ड, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल 2 ADAS शामिल है। वहीं Hyundai Creta Electric में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबेलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल-स्टार्ट एसिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 4 डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, बर्गलर अलार्म, रियर डीफॉगर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर सिस्टम (ADAS) शामिल है।