पिछले वर्ष दिसंबर में वियतनाम की इस कंपनी ने सेल्स के लिहाज से टॉप पांच EV कंपनियों में जगह बना ली है। देश में VinFast ने VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया है
कंपनी ने अपने EVs के लिए मजबूत चार्जिंग नेटवर्क भी बनाने की तैयारी की है
भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में हाल ही में बिजनेस शुरू करने वाली VinFast की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। देश में VinFast ने VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUVs को लॉन्च किया है। पिछले वर्ष दिसंबर में वियतनाम की इस कंपनी ने सेल्स के लिहाज से टॉप पांच EV कंपनियों में जगह बना ली है।
विनफास्ट ने EV की सेल्स में Hyundai और Kia को मात दी है। VAHAN पोर्टल के डेटा के अनुसार, दिसंबर में EV मार्केट में Tata Motors ने 5,231 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। दूसरे स्थान पर MG Motor (3,054 यूनिट्स) है। Mahindra & Mahindra ने 2,600 EV की बिक्री कर तीसरा रैंक हासिल किया है। इसके बाद VinFast को 321 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान मिला है। कंपनी की VF6 और VF7 के प्राइसेज 16.49 लाख रुपये से 25.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में यह प्राइस रेंज कॉम्पिटिटिव मानी जाती है।
VF 6 की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 468 किलोमीटर और VF 7 की लगभग 500 किलोमीटर की है। VF7 एक प्रीमियम SUV है। यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में टाटा मोटर्स और ह्यंडुई को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसमें V-थीम्ड LED DRLs और स्प्लिट LED हेडलैम्प हैं। VF7 में मोटर के दो विकल्प मिलते हैं। VinFast की फैक्टरी तमिलनाडु के तूतिकोरिन में है। इस फैक्टरी की मौजूदा वार्षिक क्षमता 50,000 कारों की मैन्युफैक्चरिंग की है। कंपनी का टारगेट इस क्षमता को बढ़ाकर वार्षिक 1.5 लाख यूनिट्स करने का है।
कंपनी की योजना भारत के पड़ोसी देशों को EVs का एक्सपोर्ट करने की भी है। विनफास्ट ने अपने EVs के लिए मजबूत चार्जिंग नेटवर्क भी बनाने की तैयारी की है। इसके लिए कंपनी ने RoadGrid और myTVS के साथ टाई-अप किया है। यह नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में एक्सपैंशन के बजाय एशियाई देशों में अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही है। VinFast ने अपनी फैक्टरी के एक्सपैंशन के लिए हाल ही में तमिलनाडु सरकार के साथ MOU भी किया था। इस फैक्टरी में कुल दो अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। विनफास्ट की फैक्टरी में इलेक्ट्रिक बसों और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग भी शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेरिका में इलेक्ट्रिसिटी की कॉस्ट बढ़ने से बिटकॉइन माइनिंग में हुई गिरावट
365 दिनों के लिए रोज 2.6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग! BSNL ने पेश किया लिमिटेड पीरियड रीचार्ज प्लान