Simple OneS इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 180 Km की रेंज
Simple OneS का प्राइस 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस सेगमंट में यह सबसे अधिक रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी रेंज लगभग 181 किलोमीटर होने का दावा किया गया है। Simple OneS में 3.7 kWh की फिक्स्ड बैटरी और 8.5 kW की मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 105 km/h की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड - Eco, Ride, Dash और Sonic दिए गए हैं।