Ola ने लॉन्च की Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 74,999 रुपये का शुरुआती प्राइस
कंपनी की Roadster X के 2.5 kWh की टॉप स्पीड 105 km/h, 3.5 kWh और 4.5 kWh वेरिएंट्स की 118 km/h की है। इस मोटरसाइकिल का पीक पावर आउटपुट 9.38 HP का है। Roadster X के 2.5 kWh वाले बैटरी वेरिएंट का प्राइस 74,999 रुपये, 3.5 kWh का 84,999 रुपये और 4.5 kWh का 95,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। पिछले वर्ष के अंत में Ola Electric ने अपने सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क को बढ़ाया था।