Ola शोरूम में कस्टमर ने लगा दी आग! सर्विस से नहीं था खुश, देखें Viral Video
                                    
                                
                कर्नाटक में एक कस्टमर ने Ola Electric के शोरूम में आग लगा दी। मोहम्मद नदीम नामक शख्स ने पिछले महीने एक स्कूटर खरीदा था। स्कूटर में समस्या आने लगी तो वह स्कूटर को शोरूम में सर्विस के लिए ले गया लेकिन उसे संतुष्टि नहीं मिली। तो उसने पेट्रोल डालकर शोरूम के 6 टूव्हीलर्स में आग लगा दी। शोरूम को लगभग 8,50,000 रुपये का नुकसान हुआ है।