Kajol Deepfake Video : अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस
काजोल से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर आ गया है। यह एक डिजिटली बदला गया वीडियो है, जिसे डीपफेक कहा जाता है। वीडियो क्लिप में काजोल के चेहरे वाली एक महिला को कैमरे के सामने कपड़े बदलते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो डीपफेक है, जिसमें काजोल के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, BoomLive जैसे कई फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म्स ने
बताया है कि असल में यह वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का है। उन्होंने 'गेट रेडी विद मी' ट्रेंड के दौरान वीडियो को ‘टिकटॉक' पर पोस्ट किया था।
काजोल से जुड़ा वीडियो कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया में आया था, जिसके बाद कई यूजर्स ने इसे सच मान लिया। इसके बाद तमाम फेक्ट चेकिंग वेबसाइटों की पड़ताल में असलियत सामने आई। वेबसाइटों का कहना है कि वीडियो में एआई टूल की मदद से बदलाव किया गया। इस तरह की टूल का इस्तेमाल करके वीडियोज में किसी और का चेहरा लगा दिया जाता है। इससे भ्रामक कंटेंट तैयार होता है और लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं।
असल में जिस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का यह वीडियो है, उनका नाम रोजी ब्रीन बताया जाता है। उन्होंने 'गेट रेडी विद मी' ट्रेंड में शामिल होने के लिए इसी साल 5 जून को टिकटॉक पर अपना वीडियो पोस्ट किया था। उन्हीं के वीडियो से छेड़छाड़ की गई और रोजी की जगह काजोल का चेहरा लगा दिया गया। यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर कई यूजर्स भ्रमित हो गए। उन्हें ऐसा लगा कि सच में काजोल ही हैं जो कैमरे के सामने कपड़े बदल रही हैं।
क्या होता है डीपफेक
‘डीपफेक' एक डिजिटल तरीका है जिसके तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी व्यक्ति की इमेज को किसी दूसरे की इमेज से आसानी से बदल सकता है।
रश्मिका मंदाना मामला
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो को कांट-छांट कर तैयार किया गया था। असल में वह वीडियो ब्रिटेन की रहने वाली एक भारतीय मूल की एक महिला का था।