Instagram और TikTok पर वायरल हो रही “हेयरकट मशीन” असल में मौजूद नहीं है। यह पूरी तरह एआई-जेनरेटेड और एडिटेड वीडियो हैं जिनमें रियल जैसा इफेक्ट दिखाया गया है।
AI Haircut Machine वाला यह ट्रेंड अधिकतर Instagram, TikTok, Facebook और X पर फैल रहा है
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक अजीब लेकिन बेहद दिलचस्प ट्रेंड वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग एक बड़ी मशीन के अंदर अपना सर डालते दिखते हैं और कुछ ही सेकंड में उन्हें एकदम नया, शार्प और स्टाइलिश हेयरकट मिल जाता है। वीडियो देखने में इतना रियल लगता है कि लोग हैरान हैं, आखिर यह कौन सी हाई-टेक हेयरकट मशीन है जो बिना इंसान के, बिना हाथ लगाए इतना परफेक्ट हेयरस्टाइल दे रही है? लेकिन क्या यह सच है? क्या दुनिया में सचमुच ऐसी रोबोटिक बार्बर मशीन आ चुकी है? या फिर पूरा ट्रेंड सिर्फ AI और एडिटिंग का खेल है?
यह ट्रेंड अधिकतर Instagram, TikTok, Facebook और X पर फैल रहा है, जहां कुछ क्रिएटर्स ऐसे वीडियो पोस्ट कर रहे हैं जिनमें एक कैप्सूल जैसी मशीन के अंदर इंसान अपना सिर डालता है, मशीन घूमने लगती है और अचानक व्यक्ति के बाल सेट होकर एकदम सटीक हेयरस्टाइल में बाहर निकलते हैं। कुछ क्लिप तो इतने स्मूद हैं कि पहली नजर में वे असली लगते हैं।
लेकिन जांचने पर साफ होता है कि यह मशीन फिलहाल हकीकत में मौजूद नहीं है। अधिकतर वायरल वीडियो AI-जेनरेटेड, 3D मॉडलिंग, या वीडियो कम्पोजिटिंग का यूज करके बनाए गए हैं। क्रिएटर्स पहले इंसान के सिर के आसपास एक वर्चुअल मशीन मॉडल जोड़ते हैं, फिर AI टूल्स हेयरकट का ट्रांजिशन स्मूद बनाते हैं। इसके बाद अंतिम वीडियो ऐसा दिखता है मानो मशीन ने सच में व्यक्ति का हेयरकट बदल दिया हो। कुछ मामलों में फेस ट्रैकिंग और मोशन मैचिंग जैसी तकनीक भी इस्तेमाल की गई है।
Dubai Newest AI Barber Pod Will Shock you. AI Haircut Machine 3.0 ✂️ pic.twitter.com/JZ1FEtN3f3
— Zoya ★ (@RealZoya1) November 16, 2025
AI-generated futuristic "AI haircut machines" in Dubai !!
— Shrini (@srinivaskovai) November 15, 2025
These are fictional, created with tools like InVideo AI for entertainment !!#viralvideo #Haircut #Dubai
pic.twitter.com/g7gdd8FetJ
AI और वीडियो एडिटिंग को मजबूत बनाने वाली चीज यह है कि हेयर रेंडरिंग अब पहले से कहीं ज्यादा रियल दिखने लगी है। नए AI टूल्स बालों के टेक्सचर, वॉल्यूम और शैडो को बड़ी आसानी से बदल सकते हैं। इसलिए ट्रांजिशन इतना स्वाभाविक लगता है कि आम व्यूअर्स को फेक और रियल में फर्क समझना मुश्किल हो जाता है।
सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को लेकर रिएक्शन भी खूब आ रहे हैं। कुछ लोग इसे भविष्य की हेयरकट मशीन समझ रहे हैं, जबकि कईयों को यह “Final Destination जैसा डरावना गैजेट” लग रहा है। वहीं कुछ टेक क्रिएटर्स इस ट्रेंड के जरिए दिखा रहे हैं कि AI वीडियो मैनिपुलेशन कितनी आसानी से लोगों को धोखा दे सकता है।
वर्तमान में बाजार में कोई ऐसी मशीन नहीं है जो इंसान के सिर को कैप्सूल में डालकर सेकंडों में हेयरकट दे दे। यह आइडिया भले आकर्षक हो, लेकिन अभी इस तरह की मशीन का असली प्रोटोटाइप भी मौजूद नहीं है। यानी सोशल मीडिया पर जो दिख रहा है, वह टेक्नॉलजी का भविष्य नहीं, बल्कि AI और वीडियो एडिटिंग का शानदार उदाहरण है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई
Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
65 इंच स्मार्ट टीवी लाना चाहते हैं घर, इन 5 टीवी पर बेस्ट डील्स करेंगी मदद