चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने पिछले महीने Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल हैं। कंपनी की इस सीरीज में Xiaomi 14 Ultra को भी लाने की तैयारी है। हालांकि, शाओमी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Xiaomi 14 Ultra को अगले वर्ष के मार्च में लॉन्च किए जाने का चीन के एक टिप्सटर ने दावा किया है। अगले वर्ष की पहली तिमाही में Huawei P70 सीरीज और Vivo X100 Ultra को भी पेश किया जा सकता है। CNMO की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि
Xiaomi के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौरपर क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC होने की संभावना है। इसकी क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 1 इंच Sony Lytia LYT-900 सेंसर हो सकता है।
इस
स्मार्टफोन में Xiaomi 13 Ultra की तुलना में कुछ सुधार किए जा सकते हैं। कंपनी ने इस वर्ष अप्रैल में Xiaomi 13 Ultra को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) में लॉन्च किया था। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 SoC कंपनी के HyperOS इंटरफेस के साथ दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का प्राइस CNY 5,999 (लगभग 68,200 रुपये) है। Xiaomi 14 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये), 8 GB + 256 GB का CNY 4,299 (लगभग 48,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) का है। ये दोनों स्मार्टफोन्स White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में उपलब्ध हैं।