चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का Xiaomi 14 Ultra जल्द लॉन्च हो सकता है। यह इस वर्ष अप्रैल में लाए गए Xiaomi 13 Ultra की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें क्वाड रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है।
टिप्सटर Digital Chat Station (DCS) ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि इस स्मार्टफोन में 5,180 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है। इसकी क्वाड रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा हो सकते हैं। इसमें f/1.63 अपार्चर के साथ Sony LYT900 प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसके अलावा डुअल टेलीफोटो लेंस मिल सकते हैं।
इस
स्मार्टफोन में कुछ कर्व्ड स्क्रीन और अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। Xiaomi 14 Ultra में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इसमें Xiaomi 13 Ultra की तुलना में कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं। कंपनी ने Xiaomi 13 Ultra को CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) के शुरुआती प्राइस पर चीन में लॉन्च किया था। Xiaomi 14 सीरीज के दो स्मार्टफोन चीन में अक्टूबर में पेश किए गए थे। इन दोनों स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है और ये शाओमी के HyperOS इंटरफेस पर चलते हैं। इनमें LTPO OLED डिस्प्ले 2K तक के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है।
ये दोनों स्मार्टफोन्स White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में उपलब्ध कराए गए हैं। शाओमी के सब-ब्रांड
Redmi के स्मार्टफोन्स की बिक्री पिछले एक दशक में एक अरब यूनिट्स पर पहुंच गई है। कंपनी ने Redmi की शुरुआत अफोर्डेबल प्राइसेज पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स बेचने के लिए की थी। स्मार्टफोन मार्केट में इस स्ट्रैटेजी से एक बड़ा बदलाव हुआ था। शाओमी ने चार वर्ष पहले Redmi को एक अलग सब-ब्रांड के तौर पर पेश किया था। इससे Redmi पर फोकस बढ़ा था। इसके बाद Redmi ने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।