चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन आमतौर पर साल की चौथी तिमाही में दस्तक देते हैं और इस साल भी ऐसा ही होने वाला है। Vivo ने पहले ही अपना फ्लैगशिप लाइनअप भी लॉन्च किया है। Oppo अगले हफ्ते Oppo Find X8 सीरीज पेश करने के लिए तैयार है और Xiaomi 15 लाइनअप भी दस्तक देने वाली है। Xiaomi 15 सीरीज के 21 अक्टूबर को क्वालकॉम द्वारा स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिप पेश करने के तुरंत बाद लॉन्च होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि Xiaomi के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। आइए Xiaomi 15 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi 15 Specifications
टिपस्टर योगेश बरार ने Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशंस को
साझा किया है। फोन में कथित तौर पर 6.36 इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन
Xiaomi 14 के समान है। हालांकि, ब्राइटनेस के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया है। पहले अफवाह थी कि Xiaomi 15 सीरीज में TCL Huaxing C9 डिस्प्ले आएगी, जो हाई ब्राइटनेस और ज्यादा सटीक कलर्स प्रदान करेगी। इसलिए Xiaomi 15 सीरीज पिछली सीरीज से ज्यादा ब्राइटनेस प्रदान करने की संभावना है। आपको बता दें कि Xiaomi 14 सूरज की रोशनी में 1000 निट्स और एचडीआर कंटेंट पर 3000 निट्स तक पहुंचती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा, एक OV50H प्राइमरी कैमरा और एक 3.2X टेलीफोटो शामिल है। OV50H 1/1.3‑इंच ऑप्टिकल फॉर्मेट में 1.2‑माइक्रोन (µm) पिक्सल बेस्ड ड्यूल कंवर्जन गेन (DCG) टेक्नोलॉजी के साथ लो लाइट और ऑटोफोकस परफॉर्मेंस प्रदान करता है। Xiaomi 15 सीरीज एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की उम्मीद है। Xiaomi 15 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलेगा। यह 5,500mAh की बैटरी से लैस होगा जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।