Amazon Great Indian Festival Sale 2024 सभी यूजर्स के लिए 27 सितंबर से शुरू होने वाली है, वहीं प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले यानी कि 26 सितंबर से ही एक्सेस मिलेगा। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। सेल के दौरान कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर, कूपन ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का जबरदस्त लाभ मिलेगा। अमेजन ने सेल से पहले कई स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का खुलासा कर दिया है। आइए टॉप स्मार्टफोन पर मिलने वाली आगामी डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: डिस्काउंट पर स्मार्टफोन्स
iPhone 13iPhone 13 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसे अमेजन सेल के दौरान बैंक ऑफर समेत 37,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि, यह वर्तमान में 49,900 रुपये में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S23 UltraSamsung Galaxy S23 Ultra अमेजन सेल के दौरान 69,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि बीते साल (12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट) को 1,24,999 रुपये में पेश किया गया है। सेल में प्रभावी कीमत में बैंक ऑफर और कूपन डिस्काउंट शामिल हैं।
OnePlus 12ROnePlus 12R स्मार्टफोन
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल के दौरान 35,249 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि यह वर्तमान में 42,999 रुपये में उपलब्ध है। सेल के दौरान प्रभावी कीमतों में बैंक ऑफर शामिल हैं। OnePlus 12R में 6.78 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2780x1264 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
Xiaomi 14Xiaomi 14 अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल के दौरान 47,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि यह भारतीय बाजार में मार्च, 2024 में 69,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। Xiaomi 14 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 4610 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन 6.36 इंच की डिस्प्ले से लैस है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Realme 70x 5GRealme 70x 5G अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल के दौरान 11,249 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं
Samsung Galaxy M35 5G अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 सेल के दौरान 13,749 रुपये में उपलब्ध होगा। Galaxy M35 5G में 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.60 इंच की डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है।