बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 SoC और नया HyperOS इंटरफेस दिया गया है। कंपनी के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज में जल्द ही Xiaomi 14 Ultra को शामिल किया जा सकता है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Xiaomi 14 Ultra के कैमरा के बारे में जानकारी दी है। इसमें 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा f/1.6-f/4.0 अपार्चर के साथ हो सकते हैं। Xiaomi 13 Ultra में भी क्वाड 50 मेगापिक्सल कैमरा और f/1.9 से f/4.0 का डुअल अपार्चर था। इस टिप्सटर ने बताया है कि Xiaomi 14 Ultra में कैमरा की फोकल लेंथ 0.5x, 1x, 3.2x और 5x होगी। इस
स्मार्टफोन में Xiaomi 13 Ultra की तुलना में कुछ सुधार हो सकते हैं। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन को अगले वर्ष मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
इसमें 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन 2K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जा सकता है। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
Xiaomi 14 Pro के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये), 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का प्राइस CNY 5,999 (लगभग 68,200 रुपये) है। Xiaomi 14 के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये), 8 GB + 256 GB का CNY 4,299 (लगभग 48,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) का है। ये दोनों स्मार्टफोन्स White, Rock Blue, Snow Mountain Pink और Classic Black कलर्स में खरीदे जा सकते हैं। कंपनी के सब-ब्रांड Redmi के स्मार्टफोन्स की बिक्री पिछले एक दशक में एक अरब यूनिट्स पर पहुंच गई है।
शाओमी ने Redmi की शुरुआत अफोर्डेबल प्राइसेज पर हाई क्वालिटी वाले स्मार्टफोन्स बेचने के लिए की थी। स्मार्टफोन मार्केट में इस स्ट्रैटेजी से एक बड़ा बदलाव आया था।