रिपब्लिक डे के मौके पर Flipkart से लेकर Amazon तक हर जगह सेल चल रही है। इसी प्रकार Samsung ने ग्रैंड रिपब्लिक सेल की शुरुआत की है। 21 जनवरी, 2023 तक चलने वाली इस सेल में गैलेक्सी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, वियरेबल्स और सैमसंग टीवी और डिजिटल एप्लायंसेस जैसे कई सैमसंग प्रोडक्ट्स पर मेगा ऑफर और कैशबैक मिल रहा है। हफ्ते भर चलने वाली सेल के दौरान ग्राहक Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप पर खरीदारी कर सकते हैं।
सेल के दौरान
Samsung गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल, एसेसरीज और लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहक कई बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 हजार रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। नए सैमसंग शॉप ऐप यूजर्स को 6,500 रुपये तक डिस्काउंट का वेलकम बेनेफिट्स भी मिलेगा। सैमसंग टीवी और डिजिटल एप्लायंसेस की खरीद पर ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 20% तक का कैशबैक मिल सकता है।
Samsung Grand Republic Sale में सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स जैसे
Galaxy Z Fold4,
Galaxy S21 FE,
Galaxy S20 FE,
गैलेक्सी M33,
गैलेक्सी M13, गै
लेक्सी F23,
गैलेक्सी A73,
गैलेक्सी A23,
गैलेक्सी A13 और
गैलेक्सी A03 कोर पर 61 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy Z Fold4 की खरीद पर सिर्फ 2,999 रुपये में
गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक,
गैलेक्सी Z Flip4 की खरीद पर सिर्फ 2,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक और गैलेक्सी A73 की खरीद पर सिर्फ 1,999 रुपये में
गैलेक्सी बड्स2 पा सकते हैं।
गैलेक्सी लैपटॉप की खरीद पर 38% तक डिस्काउंट मिल सकता है। गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज की खरीद पर
गैलेक्सी टैब A8,
गैलेक्सी टैब S6 लाइट, गैलेक्सी वॉच5/5 प्रो,
गैलेक्सी बड्स2 प्रो और गैलेक्सी बड्स लाइव जैसे प्रोडक्ट्स पर 63 प्रतिशत तक डिस्काउंट पा सकते हैं।
गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा की खरीद पर 22,999 रुपये के बुक कवर कीबोर्ड पर 50% की छूट पा सकते हैं, जबकि गैलेक्सी टैब A8 की खरीद पर 999 रुपये में बुक कवर मिलेगा।
Samsung टीवी की खरीद पर 56 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। Samsung Neo QLED, QLED, द फ्रेम और UHD टीवी के कुछ मॉडल्स खरीदने पर 18,499 रुपये का गैलेक्सी A23 स्मार्टफोन या 40,990 रुपये का HW-S801B साउंडबार मिलेगा।
Samsung Neo QLED 8K टीवी की खरीद पर 1,54,999 रुपये का Galaxy Z Fold4 मिलेगा। UHD और QLED टीवी की खरीद पर चुनिंदा सैमसंग साउंडबार पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।