दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 and Galazy Z Flip 5 की भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। कंपनी के इन सबसे महंगे स्मार्टफोन्स को अगले महीने देश में लॉन्च किया जाएगा। इनके लिए प्री-बुकिंग 27 जुलाई से शुरू होगी।
सैमसंग के प्रेसिडेंट और CEO (साउथवेस्ट एशिया), J B Park ने बताया कि इन दोनों
स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में होगी। मार्केट रिसर्च फर्म Techarc के अनुमान के अनुसार, इस वर्ष स्मार्टफोन्स के कुल रेवेन्यू में फोल्डेबल और फ्लिप स्मार्टफोन्सकी हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत से अधिक होगी। देश में इस वर्ष 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन की बिक्री हो सकती है।
सैमसंग ने पिछले वर्ष दिसंबर से देश में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। कंपनी ने बताया है कि भारत में कस्टमर्स को शुरुआत से मेड इन इंडिया Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 मिलेंगे।
कंपनी के Galaxy Z Fold 5 के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,54,999 रुपये, 512 GB का 1,64,999 रुपये और 1 TB स्टोरेज वाले वेरिएंट का 1,84,999 रुपये है। Samsung Galaxy Z Flip 5 के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 99,999 रुपये और 512 GB का 1,09,999 रुपये रखा गया है। Samsung Galaxy Z Flip 5 ओवरक्लॉक्ड सीपीयू और जीपीयू कोर के साथ कस्टम Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। यह वॉटर-रेसिस्टेंट IPX8 बिल्ड है और डिस्प्ले और इसके रियर ग्लास पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन है। इसमें 3,700mAh की बैटरी दी गई है।
Galaxy Z Fold 5 Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 पर चलता है। सैमसंग का कहना है कि इस स्मार्टफोन के लिए OS अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। इसमें 7.6-इंच QXGA+ (2,176 x 1,812 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले और एडैप्टिव रिफ्रेश रेट है, जो 1Hz और 120Hz के बीच ऑटोमैटिक तरीके से बदलेगा। इसकी पिक्सल डेनसिटी 374ppi और आस्पेक्ट रेशियो 12.6:18 की है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपार्टर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके साथ f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस, OIS और f/2.4 अपार्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है।