Samsung Galaxy Tab A8 (2021) के स्पेसिफिकेशन्स कई बार लीक्स के जरिए सामने आ चुके हैं। साथ ही लीक रेंडर्स के जरिए टैबलेट के डिज़ाइन की भी जानकारी मिल चुकी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में आगामी सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 की कीमत की जानकारी सामने आई है। पुरानी लीक में सामने आया था कि यह टैब 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ दस्तक देगा। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टैब में 10.5 इंच एलसीडी स्क्रीन मिल सकती है। इसके अलावा, इस टैब में Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर मिल सकता है।
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) price (expected)
Appuals की
रिपोर्ट में
Samsung Galaxy Tab A8 2021 की कीमत की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक टैब Wi-Fi only और Wi-Fi + LTE वेरिएंट्स में दस्तक देगा। टैब के वाई-फाई वेरिएंट में 32 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 270 (लगभग 23,066) होगी। इसके 64 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 270 (लगभग 23,066) होगी, वहीं इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट EUR 360 (लगभग 30,757) कीमत में आएगा।
टैब के Wi-Fi + LTE वेरिएंट में 32 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 320 (लगभग 27,353) होगी। वहीं इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट EUR 410 (लगभग 35,009) कीमत में आएगा।
Samsung Galaxy Tab A8 (2021) specifications (expected)
पुरानी लीक्स में टैब के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो चुकी है।
लीक के अनुसार टैब में 10.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि मौजूदा Tab A8 के 8 इंच डिस्प्ले मॉडल से बड़ा होगा। इस डिस्प्ले में 2,000x1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, इस टैब में Unisoc Tiger T618 प्रोसेसर मिल सकता है।
टैब की बैटरी 7,040 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, ने सैमसंग गैलेक्सी ए8 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद होगा। टिप्सटर का कहना है कि टैब का भार 476 ग्राम और 6.9mm मोटा होगा।