Samsung ने इस साल अप्रैल में Samsung Galaxy M33 5G को लॉन्च किया था। अगर आपने तब यह फोन नहीं खरीदा था और अब इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसे सस्ते दामों में अपना बना सकते हैं। जी हां ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर साल 2022 के आखिर में अब यह फोन काफी सस्ते दामों में मिल रहा है। Flipkart पर इस फोन पर कीमत में कटौती के साथ-साथ दमदार बैंक ऑफर मिल रहा है, जिससे इसे काफी सस्ता किया जा सकता है।
Samsung Galaxy M33 5G की कीमत में कटौती और ऑफर
सबसे पहले
Samsung Galaxy M33 5G की कीमत की बात करें तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला Samsung Galaxy M33 5G मात्र
16,558 रुपये में मिल रहा है। जबकि आपको बता दें कि अप्रैल 2022 में लॉन्च के दौरान इस फोन के इस स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
18,999 रुपये थी। मगर अब यह फोन सस्ते दामों में मिल रहा है। हालांकि कीमत यहीं तक कम नहीं होती है बल्कि आप बैंक ऑफर से इसे और भी कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर में Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन और मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से 10 प्रतिशत (2,000 रुपये तक) बचत हो सकती है। Flipkart Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है। बैंक ऑफर पूरा मिलने पर फोन की प्रभावी कीमत 1655 रुपये कम होकर 14,903 रुपये तक हो सकती है।
Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy M33 5G में 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Exynos का ऑक्टा कोर प्रोससर है। स्टोरेज के लिए इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है। बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy M33 5G Android 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है।