अगर आप Samsung Galaxy F23 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर मौजूद डील पर एक बार नजर डाल सकते हैं। जी हां Samsung के इस 5G स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इसे बैंक ऑफर और कीमत में कटौती के चलते काफी किफायती दामों में खरीदा जा सकता है। बीते साल लॉन्च किया गया सैमसंग का यह फोन काफी सस्ते दामों में मिल रहा है। आइए Samsung Galaxy F23 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy F23 5G पर ऑफरऑफर की बात की जाए तो
Samsung Galaxy F23 5G के 4GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
15,999 रुपये है। बैंक ऑफर के तहत Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10% यानी कि 1,500 रुपये की बचत हो सकती है। वहीं IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 1,000 हजार रुपये तक बचत हो सकती है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank कार्ड से 5% कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को 2,667 रुपये प्रति माह EMI से खरीदा जा सकता है। यह फोन बीते साल 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 17,499 रुपये में
लॉन्च किया गया है। अब यह बैंक ऑफर के साथ 3 हजार रुपये सस्ता होकर 14,499 रुपये में मिल रहा है।
Samsung Galaxy F23 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो
Samsung Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में वर्चुअल रैम एक्सपेंशन सपोर्ट भी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड वन UI 4.1 पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक दिए गए हैं। बेहतर ऑडियो प्लेबैक के लिए डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट है। बैटरी की बात तकी जाए तो Galaxy F23 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।