• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले वाले Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग अगले हफ्ते!

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले वाले Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग अगले हफ्ते!

ग्‍लोबल मार्केट्स में डिवाइस को इस महीने अनवील किया जा चुका है।

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्‍प्‍ले वाले Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग अगले हफ्ते!

Photo Credit: Samsung

बताया जाता है कि फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

ख़ास बातें
  • टिपस्‍टर योगेश बरार ने फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस शेयर किए हैं
  • फोन में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज दिया जा सकता है
  • 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबियां भी होंगी
विज्ञापन
Samsung Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन को अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्‍च किया जा सकता है। एक टिप्सटर ने यह दावा किया है। कंपनी के इस अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को हाल ही में Amazon पर टीज किया गया था। इसमें हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन में दिखाया गया था। ग्‍लोबल मार्केट्स में डिवाइस को इस महीने अनवील किया जा चुका है। कहा जाता है कि ग्‍लोबल मार्केट्स की तरह ही Galaxy M33 5G में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसे Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है और 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।  

Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन के इंडिया लॉन्‍च से पहले ही टिपस्‍टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस शेयर किए हैं। फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस उसी Galaxy M33 5G से मिलते हैं, जिसे Galaxy A13, Samsung Galaxy A23 और Samsung Galaxy M23 5G के साथ ग्‍लोबल मार्केट्स में लॉन्‍च किया गया है। 
 
टिपस्टर के मुताबिक इस फोन को अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इंडिया में Galaxy M33 5G की लॉन्च डिटेल्‍स या फीचर्स का ऐलान नहीं किया है। बुधवार को इसे एमेजॉन के जरिए टीज किया गया था। 
 

Samsung Galaxy M33 5G के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

टिपस्टर के मुताबिक, Samsung Galaxy M33 5G का इंडियन मॉडल एंड्रॉयड 12 पर बेस्‍ड वन UI 4.1 पर चलेगा। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। बताया जाता है कि फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में 128GB इंटरनल स्‍टोरेज दिया जा सकता है, जो ग्‍लोबल वेरिएंट्स में भी ऑफर किया गया है। 

फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला क्‍वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरा भी शामिल होंगे। फ्रंट में  8 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी होने की बात कही गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टिपस्टर के अनुसार, इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबियां भी होंगी। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Skoda ला रही है 425 Km रेंज वाली 'बजट' इलेक्ट्रिक SUV Epiq, Tata और Mahindra की EV को देगी टक्कर!
  2. 5,000mAh की बैटरी, 6.74 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Honor Play 10 
  3. IFA 2025 में Dreame का हाई-टेक शो, पेश किए स्मार्ट वैक्यूम्स
  4. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के खिलाफ याचिकाओं की सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  5. Infinix Note 50s 5G+ फोन आया नए 'Mystic Plum' कलर में, जानें क्या है खासियत?
  6. पाकिस्तान में लगा लोगों के निजी डेटा का बाजार, कॉल लॉग से लेकर पासपोर्ट तक सब बिक्री पर!
  7. Oppo F31 जल्द होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने बताया ड्यूरेबिलिटी में चैम्पियन
  8. Samsung Galaxy S24 का Snapdragon 8 Gen 3 वेरिएंट फेस्टिव सीजन पर होगा उपलब्ध
  9. iPhone 17 सीरीज की बैटरी का खुलासा, लॉन्च इवेंट से पहले जानें क्या होगा अलग
  10. Xiaomi 15T और 15T Pro के लॉन्च से पहले लीक हो गए कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »