नया 5जी फोन चाहिए तो आपको उसके लिए ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। अब आप सिर्फ 15 हजार रुपये से कम के बजट में अपने लिए सही ऑप्शन तलाश कर सकते हैं। हम आपको एक ऐसे ही किफायती स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप मात्र 699 रुपये नकद देकर ही खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपना पुराना फोन एक्सचेंज में देना होगा। आइए सैमसंग के इस फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy F23 5G पर डिस्काउंटफ्लिपकार्ट पर
Samsung Galaxy F23 5G का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 39 प्रतिशत की छूट के बाद 13,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि इसकी एमआरपी 22,999 रुपये है।
Samsung Galaxy F23 5G पर बैंक ऑफरCiti क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट मिल सकती है, जिससे 1,500 रुपये तक लाभ मिल सकता है। इसके अलावा सिटी क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 12 प्रतिशत यानी कि 2 हजार तक बचत हो सकती है। सिटी डेबिट कार्ड से 1500 रुपये तक बचत हो सकती है। अगर ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन होती है तो 10 प्रतिशत (2 हजार रुपये तक) बचत की जा सकती है। Flipkart Axis Bank कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है।
Samsung Galaxy F23 5G पर एक्सचेंज ऑफरएक्सचेंज ऑफर में 13,300 रुपये तक बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलने पर फोन की कीमत 699 रुपये तक कम हो सकती है।
Samsung Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का पहला कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। प्रोसेसर के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इस फोन के साथ एक साल की वारंटी प्रदान करती है।