Samsung Galaxy S20 FE 4G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ गुपचुप तरीके से जर्मनी, मलेशिया और वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन का मॉडल नंबर SM-G780G है, जो कि गैलेक्सी एस20 एफई के ऑरिज़न वेरिएंट से थोड़ा अलग है जिसका मॉडल नंबर SM-G780F है। पुराना मॉडल एक्सिनोस 990 प्रोसेसर के साथ आता है, जबकि नया फोन स्नैपड्रैगन चिप के साथ आया है। हालांकि, प्रोसेसर के अलावा, नए सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4जी फोन के स्पेसिफिकेशन ऑरिज़न मॉडल जैसे ही हैं, जो कि भारत और विभिन्न ग्लोबल मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया गया था।
Samsung Galaxy S20 FE 4G (Snapdragon 865) price
Samsung Galaxy S20 FE 4G (Snapdragon 865) की कीमत MYR 2,299 (लगभग 41,300 रुपये) तय की गई है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इस फोन को मलेशिया में Samsung के आधिकारिक रिटेल पार्टनर Shopee पर
लिस्ट कर दिया गया है, जो कि ब्लू, ऑरेंज और वॉयलेट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा सैमसंग का यह नया फोन जर्मनी, मलेशिया और वियतनाम कंपनी साइट पर
लिस्ट है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं है कि यह फोन भारत समेत अन्य मार्केट में पेश किया जाएगा या नहीं।
Samsung ने ऑरिज़न Galaxy S20 FE फोन को भारत मे पिछले साल अक्टूबर महीने में
लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपये है। इसके बाद देश में
Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन को मार्च महीने में लेकर आया गया, जिसकी कीमत 55,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S20 FE 4G (Snapdragon 865) specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Samsung Galaxy S20 FE 4G (Snapdragon 865) फोन चिपसेट के अलावा पूरी तरह से पुराने मॉडल की तरह ही है। नया मॉडस स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद है। यह पुराने फोन के एक्सिनोस 990 प्रोसेसर से अलग है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन भी स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आया था।
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 4जी फोन में 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले मिलता है, जो 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस आता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जो एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस आता है। इसके अलावा आपको इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर भी मिलता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर और 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है। आखिर में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
नया मॉडल 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4,500mAh बैटरी मिलती है, जो पुराने मॉडल के समान है लेकिन नया फोन 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। नए फोन का डायमेंशन 159.8x74.5x8.4mm और भार 190 ग्राम है।