OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन Samsung Galaxy Z Fold 4 को टक्कर देता है जो कि इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। ऐसे में कस्टमर उलझन महसूस करता है कि कौन सा स्मार्टफोन लेना सही होगा। इसलिए हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन के प्राइस और सभी स्पेसिफिकेशंस को साथ रखकर बता रहे हैं, ताकि आपको दोनों के ही फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी हो जाए और आप फोन का चुनाव कर सकें।
OnePlus Open Vs Samsung Galaxy Z Fold 4 Price
OnePlus Open को कंपनी ने भारत में 1,39,000 रुपये में
लॉन्च किया है जिसमें इसका 16 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। वहीं Samsung Galaxy Z Fold 4 वर्तमान में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए Amazon पर 1,39,999 रुपये में लिस्टेड है। यहां पर हम दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस भी आपको डिटेल में बता रहे हैं।
OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Open की की खूबियों पर नजर डालें तो इस फोन में 7.82 इंच फ्लेक्सी-फ्लूइड AMOLED पैनल मिलता है जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। कवर स्क्रीन 6.31 इंच की है जिसमें सुपर फ्लूइड AMOLED पैनल है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा है। इसमें 16 जीबी रैम दी गई है और 512GB स्टोरेज है। फोन 4805mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी ने इसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
OnePlus Open के कैमरा स्पेक्स भी आपको बताते है। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो OIS के साथ आता है। साथ में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।
Samsung Galaxy Z Fold 4 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy Z Fold 4 में 7.6 इंच की Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले है, जो एक LTPO डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz तक है। वहीं इसमें 6.2 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। जो कि इसकी सेकंडरी डिस्प्ले है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 10 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 4,400mAh की ड्यूल बैटरी दी गई है जो कि 25W चार्जर को सपोर्ट करती है। यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, ऐसा कहा गया है।
अगर दोनों फोन के स्पेक्स में तुलना करें तो OnePlus Open यहां Samsung से आगे मिलता है। मसलन, प्रोसेसर और बैटरी के मामले में यह आगे है। वहीं रियर कैमरा डिपार्टमेंट भी OnePlus Open सैमसंग से आगे नजर आता है। तो आप इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेक्स की तुलना कर अपने लिए चुनाव कर सकते हैं।