Flipkart ने Flipkart Republic Day Sale 2024 की तारीख का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है। भारत में 6 दिनों तक चलने वाली ऑनलाइन सेल 14 जनवरी से शुरू होगी। बीते साल की तरह सेल खासतौर पर Flipkart Plus मेंबर्स के लिए एक दिन पहले यानी कि 13 जनवरी को ही शुरू हो जाएगी। ई-कॉमर्स साइट आगामी सेल में खरीदारी पर शानदार डील और ऑफर की पेशकश कर रही है। फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड और स्मार्ट टीवी आदि पर डील, डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा फ्लिपकार्ट चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट पर भी छूट का वादा कर रहा है। सेल के दौरान Apple, Samsung, Google और Realme समेत ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर छूट मिलेगी।
ई-कॉमर्स साइट ने Flipkart Republic Day सेल की तारीख का खुलासा करते हुए एक अलग से
वेबपेज तैयार किया है। डिस्काउंट सेल 14 जनवरी से शुरू होगी और 19 जनवरी तक जारी रहेगी। प्लस मेंबर्स को 13 जनवरी से डील्स का एक्सेस मिलेगा। फैशन एक्सेसरीज, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और मैट्रेस पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। एप्लायंसेज और टॉयज पर 85 प्रतिशत तक की छूट होगी।
सेल के दौरान
Apple, Samsung, Realme और Motorola सहित ब्रांड्स के स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती मिलेगी। फ्लिपकार्ट पर फिलहाल स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन फ्लैगशिप
iPhone 14 और
Pixel 7a पर डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है। फ्लिपकार्ट के बैनर
Samsung Galaxy S21 FE, Motorola Edge 40 Neo, Samsung F14 5G, Realme C53, Realme 11X 5G और Moto G54 5G समेत अन्य स्मार्टफोन्स पर ऑफर का सुझाव देते हैं।
इसके अलावा सेल में Vivo X100 सीरीज, Oppo Reno 11 सीरीज, Infinix Smart 8, Redmi Note 13 Pro सीरीज और Poco X6 सीरीज आदि जैसे नए लॉन्च भी शामिल हैं। सेल में अतिरिक्त कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर समेत और भी काफी कुछ शामिल होगा। इस हफ्ते की शुरुआत में Flipkart के अलावा ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भी 15 जनवरी से अपनी Amazon Great Republic Day सेल घोषणा की है।