भारत में स्मार्टफोन मार्केट के लिए अगस्त बेहद ही व्यस्त महीना रहा। Redmi 9, Redmi 9 Prime, Realme C12, Realme C15 और Moto G9 जैसे कई बजट स्मार्टफोन मार्केट में आए। दूसरी तरफ, महीने की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में पेश की गई Samsung Galaxy Note 20 सीरीज़ ने भी भारत में कदम रख दिया। इसके अलावा Gionee ने लंबे समय के बाद भारतीय मार्केट में Gionee Max के साथ वापसी की, जो एक और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस महीने ही Oppo ने भी अपना लेटेस्ट Oppo A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च किया।
स्मार्टफोन के अलावा, इस महीने उन ग्राहकों को भी नया विकल्प मिला है जो बेसिक फोन रखने के शौकीन हैं। हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुए
Nokia 125 और
Nokia 150 (2020) फीचर फोन की, यह फोन पुराने डिज़ाइन को फॉलो करते हैं, जिसमें छोटी स्क्रीन के साथ फिज़िकल कीबोर्ड दिया गया है।
यदि आप लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद के लिए ही है। इस लेख में हम आपके लिए न केवल अगस्त 2020 में भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे बल्कि उन स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी देंगे, ताकि आपको अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुनने में आसानी हो।
1. Samsung Galaxy Note 20 Series - Samsung Galaxy Note 20 और Galaxy Note 20 Ultra
कीमत-
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 के 256 जीबी स्टोरेज वाले 4जी वेरिएंट की भारत में
कीमत 77,999 रुपये है। हालांकि,
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G वेरिएंट की भारत में कीमत 1,04,999 रुपये है और इसमें 256 जीबी स्टोरेज मिलता है।
Samsung Galaxy Note 20, Galaxy Note 20 Ultra: specifications
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। स्मार्टफोन दो प्रोसेसर के विकल्पों में आता है, जो बाज़ार पर निर्भर हैं - ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट। फोन में 8 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी स्टोरेज से लैस आता है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए फोन 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 एस पेन के साथ आता है, जिसमें 26 मिलीसेकंड की लेटेंसी होती है। फोन की बैटरी 4,300mAh की है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा डुअल-सिम (नैनो + ई-सिम) सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई पर चलता है और इसमें 6.9 इंच का WQHD (1,440x3,200 पिक्सल) इन्फिनिटी-ओ डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो शामिल है। यह फोन भी दो प्रोसेसर के विकल्पों में लैस आता है, जो बाज़ार पर निर्भर हैं - ऑक्टा-कोर एक्सिनॉस 990 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट। फोन में 12 जीबी रैम शामिल और यह 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज विकल्पों में आता है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और तीसरा कैमरा एक लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा का एस पेन नौ मिलीसेकंड की लेटेंसी के साथ आता है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है।
2. Redmi 9
कीमत
रेडमी 9 की
कीमत भारत में 8,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। ग्राहक फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Redmi 9 : Specifications
डुअल-सिम रेडमी 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। इसमें 6.53 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डॉट व्यू डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। फोटो और वीडियो के लिए Redmi 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। नए फोन में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रेडमी 9 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 164.9x77.07x9.0 मिलीमीटर है।
3. Redmi 9 Prime
कीमत
Redmi 9 Prime की कीमत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।
Redmi 9 Prime: Specifications
डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 9 प्राइम फोन Android 10 आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। इसमें 6.53-इंच फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी DDR4x रैम दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है जो कि 118 डिग्री तक फील्ड ऑफ व्यू (FoV) प्रदान करता है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। रेडमी 9 प्राइम फोन में 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है, जिसमें 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
4. Nokia 125 और Nokia 150 (2020)
कीमत-
नोकिया 125 फोन 4MB रैम और 4MB स्टोरेज मॉडल में आता है, जिसकी
कीमत 1,999 रुपये है। Nokia 150 (2020) फोन भी इसी कॉन्फिग्रेशन में आता है, जिसकी कीमत 2,299 रुपये है।
Nokia 125, Nokia 150 (2020) : Specifications
नोकिया 125 डुअल-सिम (मिनी) सीरीज़ 30+ सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले और फिज़िकल टी9 कीबोर्ड व नेविगेशन के लिए बटन दिए गए हैं। यह MTK CPU और 4MB रैम और 4MB स्टोरेज से लैस है। हालांकि, नोकिया 125 में कोई कैमरा नहीं दिया गया है। इस फोन में 1,020 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी दी गई है, नोकिया का दावा है कि यह 19.4 घंटे का टॉक टाइम और 23.4 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। नोकिया 125 फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एफ-एम रेडियो और GSM 900/1800 नेटवर्क बैंक का सपोर्ट मौजूद है। अंत में फोन का डाइमेंशन 132x50.5x15एमएम है और भार 91.3 ग्राम।
नोकिया 150 (2020) में भी बिल्कुल वैसे ही स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, जो कि नोकिया 125 में मौजूद हैं। लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मौजूद है, जैसे इस फोन के बैक पैनल पर VGA कैमरा फ्लैश सपोर्ट के साथ दिया गया है। वहीं, इस फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ वी3.0 सपोर्ट मौजूद है। इस फोन का डाइमेंशन 132x50.5x15mm और भार 90.54 ग्राम है।
5. Nokia 5.3 और Nokia C3
कीमत
भारत में
Nokia 5.3 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प को 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर,
Nokia C3 के 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 8,999 रुपये है।
Nokia 5.3, Nokia C3 : Specifications
डुअल-सिम नोकिया 5.3 एंड्रॉयड 10 पर
चलता है। इसे एंड्रॉयड 11 पर अपग्रेड भी किया जाएगा। फोन में 6.55 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के विकल्प दिए गए हैं। Nokia 5.3 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। और साथ में 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर भी दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नोकिया सी3 डुअल-सिम (नैनो) के साथ आने वाले इस फोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कस्टम स्किन शामिल है। इसमें 5.99-इंच एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें 400 निट्स की ब्राइटनेस के लिए सपोर्ट शामिल है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे Unisoc चिपसेट माना जा रहा है। इसमें 3 जीबी रैम मिलती है। Nokia C3 में 8-मेगापिक्सल इमेज सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए, फोन में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5 वॉट चार्जिंग के साथ 3,040mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में नोकिया का दावा करती है कि यह एक चार्ज में 31 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक और 7 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है।
6. Gionee Max
कीमत
Gionee Max स्मार्टफोन सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 5,999 रुपये तय की गई है।
Gionee Max : Specifications
जियोनी मैक्स डुअल-सिम (नैनो) के साथ
आता है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। 6.1-इंच का एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, यह ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 2 जीबी रैम मिलेगा। फोटो के लिए जियोनी मैक्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कि डेप्थ सेंसर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो यू शेप्ड नॉच में स्थित है। जियोनी मैक्स 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है, जिसमें आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा।
7. Realme C12 और Realme C15
कीमत
रियलमी सी12 की कीमत भारत में 8,999 रुपये है। यह दाम फोन के एक मात्र 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। दूसरी तरफ,
रियलमी सी15 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Realme C12, Realme C15 : Specifications
डुअल-सिम रियलमी सी12 हैंडसेट एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर
चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। यह 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.3 गीगाहर्ट्ज़ है। Realme C12 में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है। डिवाइस में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। Realme C12 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। आगे की तरफ रियलमी सी12 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme C12 की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डुअल-सिम रियलमी सी15 एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का मिनी-ड्रॉप (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, 88.7 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 420 निट्स ब्राइटनेस के साथ। एलसीडी डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। रियलमी सी15 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी15 में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ जुगलबंदी में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और दो मेगापिक्सल के दो सेंसर्स इस सेटअप का हिस्सा हैं। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
8. Vivo Y20 और Vivo Y20i
कीमत
वीवो वाई20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। दूसरी तरफ,
Vivo Y20i के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,490 रुपये है।
Vivo Y20, Vivo Y20i : Specifications
Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन डुअल-सिम कनेक्टिविटी
सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर चलते हैं। हैंडसेट में 6.51-इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच शामिल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करते हैं। वीवो वाई20 में 4 जीबी रैम मिलती है, जबकि वीवो वाई20आई में 3 जीबी रैम मिलती है। दोनों फोन में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है। Vivo Y20 और Vivo Y20i ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर मिलता है और दो अतिरिक्त 2-मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट में फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी से लैस आते हैं और Vivo Y20 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
9. Oppo A53 2020
कीमत
ओप्पो ए53 2020 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,490 रुपये है।
Oppo A53 : Specifications
Oppo A53 2020 एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम
करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़स रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम से लैस आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
10. Moto G9
कीमत
मोटो जी9 हैंडसेट को भारत में 11,499 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है।
Moto G9 : Specifications
डुअल-सिम Moto G9 हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर
चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ मैक्स विज़न टीएफटी डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। यह क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर आधारित है। कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। Moto G9 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
10. Lava Z66
कीमत
Lava Z66 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,777 रुपये है।
Lava Z66 : Specifications
डुअल-सिम (नैनो) लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम
करता है। इस फोन में 6.08 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 283 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी मौजूद है। इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशिया दिया गया है। इसके अलावा फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ लैस है। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 32 जीबी तक स्पेस मौजूद है हालांकि इसमें 128 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और स्क्रीन फ्लैश मिलेगा। लावा ज़ेड66 की बैटरी 3,950 एमएएच की है, जो कि आपको 16 घंटे तक का टॉक-टाइम देती है।