Gionee Max स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के साथ Gionee ने साल भर के बाद भारतीय बाज़ार में एंट्री मारी है। जियोनी मैक्स ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी से लैस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होगा। हालांकि, रंगों के मामले में आपको तीन विकल्प मिलेंगे। जियोनी मैक्स में थोड़े मोटे बेजल्स दिए गए हैं, जिनके इस प्राइज़ रेंज में होने की उम्मीद दी जा सकती है। इसके अलावा, फ्रंट स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए यू आकार का नॉच दिया गया है।
Gionee Max price in India, availability
जैसे कि हमने बताया
Gionee Max स्मार्टफोन सिंगल रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है। इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 5,999 रुपये तय की गई है। वहीं, रंगों के मामले में आपको तीन विकल्प मिल जाएंगे, वह विकल्प हैं ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू। जियोनी मैक्स की सेल
Flipkart के माध्यम से 31 अगस्त को शुरू होगी।
Gionee Max specifications
जियोनी मैक्स डुअल-सिम (नैनो) के साथ आता है, जो कि एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। 6.1-इंच का एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, यह ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 2 जीबी रैम मिलेगा। फोटो के लिए जियोनी मैक्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कि डेप्थ सेंसर के साथ स्थित है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो यू शेप्ड नॉच में स्थित है।
जियोनी मैक्स 32 जीबी स्टोरेज से लैस है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है, जिसमें आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट प्राप्त होगा। कनेक्टिविटी के लिए जियोनी मैक्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीअस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इसमें आपको प्रोक्सिमिटी सेंसर और जी सेंसर मिलेगा।148x70.9x10.75mm इस फोन का भार 185 ग्राम है।