Moto G96 5G में 6.67‑इंच की pOLED (10‑bit, 3D कर्व्ड) डिस्प्ले दिया गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy M36 5G में तीन रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है
20,000 रुपये की रेंज में फोन खरीदते समय पुरानी सोच अब बदल चुकी है। अब बजट सेगमेंट में भी Snapdragon 7s/Dimensity 7300 जैसे हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट, OLED/AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरे, बड़ी बैटरी और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी मिल रही है। Moto, Samsung, Tecno, Alcatel और CMF जैसे ब्रांड इस सेगमेंट में अच्छी पकड़ बनाए बैठे हैं, जिसका सीधा फायदा यूजर को मिल रहा है। आइए देखिए, 20,000 रुपये से कम कीमत में इन पांच नए फोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
Moto G96 5G में 6.67‑इंच की pOLED (10‑bit, 3D कर्व्ड) डिस्प्ले दिया गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 7s Gen 2 (SM7435) चिपसेट से लैस है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मुख्य + 8MP दूसरा कैमरा शामिल हैं और फ्रंट 32 MP सेल्फी कैमरा है। 5,500 mAh की बैटरी, IP68 रेटिंग और Android 15 सपोर्ट इस डिवाइस को 20,000 रुपये के अंदर एक अच्छा ऑप्शन बनाते हैं।
Tecno Pova 7 Pro 5G फोन 6.78‑इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (144 Hz) और MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट से लैस है। RAM के लिए 8/12GB व स्टोरेज में 128/256GB ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें microSD सपोर्ट भी मिलता है। फोन 6,000mAh बैटरी के साथ आता है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कैमरा 64MP मेन रियर और फ्रंट में 13MP है। OS Android 15 बेस्ड HiOS 15 है।
Samsung Galaxy M36 5G में 6.70-इंच Super AMOLED (1080×2340) डिस्प्ले, Exynos 1380 चिपसेट, 6GB/8GB RAM व 128/256GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD सपोर्ट अलग से है। 5,000mAh बैटरी और तीन रियर कैमरे (50MP मेन) दिए गए हैं। Android 15 + One UI 7 के साथ 6 साल अपडेट गारंटी भी है।
Tecno Pova Curve 5G फोन 6.78‑इंच AMOLED डिस्प्ले (1080×2436, 144 Hz), Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट, 6/8 GB RAM + 128GB स्टोरेज और 5,500 mAh बैटरी (45 W चार्जिंग) से लैस है। कैमरा 64MP प्राइमरी + 13MP सेल्फी है। OS Android 15 आधारित HiOS 15 है।
Alcatel V3 Ultra 5G 6.67-इंच FHD+ IPS डिस्प्ले, Dimensity 6300, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और microSD सपोर्ट लेकर आता है। इसमें 50MP + 5MP रियर व 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें, तो फोन में 5,010mAh बैटरी है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
CMF Phone 2 Pro 5G में 6.77‑इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले (120 Hz), MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट, 8GB RAM + 128/256 GB स्टोरेज ऑप्शन और microSD स्लॉट है। कैमरा सेटअप में 50MP + 50MP टेलीफोटो + 8MP अल्ट्रावाइड और फ्रंट में 16MP शूटर है। फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है और Android 15-बेस्ड Nothing OS पर चलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन