Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन को भारत में स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों फोन में बहुत कम अंतर हैं, जिनमें से मुख्य अंतर रैम में है। वीवो वाई20 में 4 जीबी रैम मिलती है, जबकि वीवो वाई20आई में 3 जीबी रैम मिलती है। दोनों फोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और पीछे 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है।
Vivo Y20, Vivo Y20i price in India, sale date
वीवो वाई20 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। फोन दो रंग के विकल्पों में आता है - ओब्सीडियन ब्लैक और डॉन व्हाइट। यह 28 अगस्त से सभी प्रमुख रिटेल स्टोर, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जरिए उपलब्ध होगा।
दूसरी तरफ,
Vivo Y20i के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,490 रुपये है। फोन डॉन व्हाइट और नेब्युला ब्लू रंग के विकल्पों में मिलेगा। वीवो वाई20आई को 3 सितंबर से सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों के जरिए खपीदा जा सकेगा।
Vivo Y20, Vivo Y20i specifications
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo Y20 और Vivo Y20i फोन डुअल-सिम कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड पर आधारित FunTouch OS 10.5 पर चलते हैं। हैंडसेट में 6.51-इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले मिलता है, जिसमें एक वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच शामिल है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करते हैं। वीवो वाई20 में 4 जीबी रैम मिलती है, जबकि वीवो वाई20आई में 3 जीबी रैम मिलती है। दोनों फोन में इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है।
Vivo Y20 और Vivo Y20i ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर मिलता है और एफ/2.4 अपर्चर के साथ दो अतिरिक्त 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरा मोड में पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनोरमा, लाइव फोटो, स्लो-मो और प्रोफेशनल मोड शामिल हैं।
फोन एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी से लैस आते हैं और Vivo Y20 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। दोनों फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो आदि शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी और ई-कंपास शामिल हैं। दोनों हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 164.41x76.32x8.41 एमएम और वज़न 192.3 ग्राम है।