Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन कथित रूप से US Federal Communications Commission (FCC) वेबसाइट पर 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लिस्ट हुआ है। Samsung फोन वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-A725M के साथ दिखा है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 फोन हाल ही में TUV Rheinland certification और Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ था। Galaxy A72 के अलावा, Samsung Galaxy F62 और Galaxy M62 स्मार्टफोन Bluetooth एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर मॉडल नंबर SM-E625F_DS और SM-M625F_DS के साथ लिस्ट हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन पिछले दिनों वाई-फाई अलाइंस साइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था।
US FCC
लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि
Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन ट्रेवल चार्जर के साथ आ सकता है, जिसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसमें वहीं चार्जिंग सॉल्यूशन होगा, जो कि Samsung ने अपने मौजूदा मिड-रेंज और प्रीमियम फोन में दिया था, वो हैं
Samsung Galaxy M51 और
Samsung Galaxy Note 20 Ultra। पुरानी रिपोर्ट में यह भी संकेत दिए गए थे कि सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन 25 वॉट चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आएगा।
चार्जिंग डिटेल्स के अलावा एफसीसी लिस्टिंग में सैमसंग गैलेक्सी ए72 के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग से यह सामने आ चुका है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में कथित 5जी सपोर्ट और 6.7 इंच
डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 फोन को लेकर सबसे पहले कहा गया था कि यह कंपनी का पहला पैंटा-कैमरा फोन होगा, जिसमें पांच कैमरे दिए जाएंगे। हालांकि, बाद में सामने आया कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 की एफसीसी लिस्टिंग के अलावा, Samsung Galaxy F62 और Galaxy M62 स्मार्टफोन ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर क्रमश: SM-E625F_DS और SM-M625F_DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुए हैं। यह जानकारी
GizmoChina द्वारा सार्वजनिक की गई है। लिस्टिंग से इशारा मिला है कि यह फोन ब्लूटूथ वी5.0 के साथ आएंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम62 वाई-फाई अलाइंस साइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ
लिस्ट हुआ है। जहां सामने आया है कि फोन में 5GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 11 मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए72, गैलेक्सी एफ62 और गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने भी इन फोन की मौजदगी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता ज़ारी नहीं की है।