डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है
इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava ने भारत में बुधवार को Play Ultra 5G को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। इसमें 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
Lava Play Ultra 5G का प्राइस, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन के 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये और 8 GB + 128 GB का 16,499 रुपये का है। इसे Arctic Frost और Arctic Slate कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए 25 अगस्त से की जाएगी। इस स्मार्टफोन के लॉन्च प्रमोशन के तहत इसके 6 GB और 8 GB वेरिएंट्स को HDFC Bank, ICICI Bank और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड्स से 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ क्रमशः 13,999 रुपये और 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Lava Play Ultra 5G के स्पेसिफिकेशंस
डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Night Mode, HDR, Panorama और Portrait जैसे फोटोग्राफी मोड दिए गए हैं।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, OTG, Wi-Fi और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Lava Play Ultra 5G में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 83 मिनटों में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक का टॉक और 510 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम उपलब्ध करा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन