इस स्मार्टफोन सीरीज में Galaxy S26 Edge, Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Ultra शामिल हो सकते हैं
यह एक सांकेतिक इमेज है
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S26 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी है। इस सीरीज में Galaxy S26 Edge, Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Ultra शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के Galaxy S26 Ultra में कुछ बड़े अपग्रेड हो सकते हैं। इनमें एक एडवांस्ड डिस्प्ले फीचर भी दिया जा सकता है।
इस फीचर के लिए Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यूजर के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान निकट खड़े व्यक्तियों के लिए उसकी स्क्रीन को देखना मुश्किल होगा। पिछले वर्ष मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग ने इस टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले वर्ष लॉन्च की जाने वाली Galaxy S26 सीरीज के Galaxy S26 Ultra में Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे स्क्रीन के व्युइंग एंगल को एडजस्ट किया जा सकेगा। इससे निकट खड़े व्यक्तियों के लिए स्मार्टफोन की स्क्रीन को देखना मुश्किल होगा।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी पर सैमसंग पहले से कार्य कर रही है। इसका बड़े स्तर पर इस्तेमाल Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी को सैमसंग के अगले Galaxy Fold और Galaxy Flip मॉडल्स में भी लाया जा सकता है।
हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया था कि सैमसंग की Galaxy S26 Pro को लॉन्च करने की तैयारी है। यह इस स्मार्टफोन सीरीज के Plus वेरिएंट की जगह ले सकता है। इसमें Quad HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें 6.27 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। कंपनी के Galaxy S25 में 6.2 इंच Dynamic LTPO AMOLED दिया गया था। आगामी स्मार्टफोन में 4,300 mAh की बैटरी दी जा सकती है। Galaxy S26 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी नहीं मिली है। कंपनी की Galaxy S26 सीरीज में यह स्मार्टफोन एक नया एडिशन हो सकता है। अगर इस स्मार्टफोन के लॉन्च के बारे में जानकारी सही होती है तो सैमसंग के स्टैंडर्ड और Plus मॉडल्स को हटाया जा सकता है। ये वेरिएंट्स कंपनी की Galaxy S8 सीरीज से शामिल थे। इसके साथ ही आगामी स्मार्टफोन्स के फीचर्स और प्राइसिंग में भी बदलाव हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन