Poco M7 Plus 5G, Vivo T4x 5G और Realme P3 5G का यह कंपेरिजन आर्टिकल डिस्प्ले, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी और चार्जिंग स्पीड जैसे सभी अहम पहलुओं को कवर करता है।
Photo Credit: Vivo
Vivo T4x 5G (ऊपर फोटो में) में 50MP मेन रियर सेंसर दिया गया है
हाल ही में Poco, Vivo, और Realme ने अपनी नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन पेश किए, जो कीमत और स्पेसिफिकेशन दोनों में प्रतिस्पर्धात्मक हैं। Poco M7 Plus 5G की 7,000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट और 144 Hz LCD स्क्रीन जैसी खासियतें हैं। Vivo T4x 5G 6,500mAh बैटरी, Dimensity 7300 चिपसेट, मजबूत MIL-STD और IP64 सुरक्षा से लैस आता है। वहीं, Realme P3 5G में 6,000mAh बैटरी, Snapdragon 6 Gen 4 चिप और AMOLED स्क्रीन शामिल हैं। आइए इन तीनों मॉडल की तुलना अलग-अलग कैटेगरी में करते हैं।
Poco M7 Plus 5G में 6.9 इंच का Full HD+ LCD पैनल है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 288Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह 850 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है और TÜV Rheinland के ब्लू-लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्केडियन स्टैंडर्ड्स के सर्टिफाइड है। फोन को IP64 रेटिंग मिली है और इसका वजन 217 ग्राम है।
Vivo T4x 5G में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले शामिल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। यह TÜV Rheinland Eye-Protection सर्टिफाइड पैनल है। फोन MIL-STD-810H और IP64 रेटेड बिल्ड के साथ आता है और इसका वजन लगभग 204 ग्राम है।
Realme P3 5G में 6.67 इंच का AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2000 nits तक की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन IP68/IP69 रेटेड है और इसका वजन 194 ग्राम है।
Poco M7 Plus 5G में Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर है, साथ में 8GB तक LPDDR4x RAM (वर्चुअली 16GB तक बढ़ने योग्य) और UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। फोन Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चलता है और 2 साल OS + 4 साल सिक्योरिटी पैच का वादा करता है।
Vivo T4x 5G Mediatek Dimensity 7300 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज है। यह Android 15 (Funtouch OS 15) पर चलता है।
Realme P3 5G Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट से लैस है, जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज उपलब्ध है। यह Android 15 आधारित Realme UI 6 के साथ आता है
Poco M7 Plus 5G में 50MP का मेन रियर कैमरा और एक अज्ञात सेकेंडरी कैमरा है, साथ में 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Vivo T4x 5G का रियर कैमरा सेटअप 50MP मेन सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर से लैस है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा है।
Realme P3 5G में भी 50MP मेन सेंसर + 2 MP डेप्थ सेंसर शामिल है और फ्रंट में 16MP का कैमरा है।
Poco M7 Plus 5G में 7,000 mAh Si/C बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Vivo T4x 5G में 6,500 mAh बैटरी दी गई है, जिसमें 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का विकल्प है।
Realme P3 5G 6,000 mAh बैटरी के साथ आता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन