Live Now

Google Pixel 10 Series LIVE Launch: इस साल नई Pixel 10 सीरीज में लगेगा AI का तड़का?

Google Pixel 10 Series LIVE Updates: यहां हम आपको Made by Google 2025 इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स देंगे। तो इस लाइव ब्लॉग में बने रहें।

Google Pixel 10 Series LIVE Launch: इस साल नई Pixel 10 सीरीज में लगेगा AI का तड़का?

Photo Credit: Google

Google Pixel 10 Launch LIVE: इस बार Gemini Nano AI को और डीप इंटीग्रेशन मिलने की उम्मीद है

ख़ास बातें
  • Google Pixel 10 Series Launch LIVE: आज रात 10:30 बजे शुरू होगा इवेंट
  • Pixel 10, 10 Pro, 10 Pro XL के साथ स्मार्टवॉच और TWS ईयरफोन्स होंगे लॉन्च
  • Made By Google LIVE: Pixel 10 Pro Fold होगा सबसे बड़ा हाइलाइट
विज्ञापन

बैटरी और चार्जिंग भी इस बार खास होगी। Pixel 10 Pro में 5,200mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। वहीं Pixel 10 में 4,700mAh बैटरी और 45W चार्जिंग मिलने की चर्चा है। अगर यह सच निकला तो Pixel सीरीज पहली बार फास्ट चार्जिंग में राइवल्स को क्लोज टक्कर देगी।

2025-08-20T14:44:14+0530

राइवल्स की बात करें तो Pixel 10 Pro को मार्केट में सीधे iPhone 16 Pro और Galaxy S25 Ultra से टक्कर मिलेगी। iPhone 16 Pro अपने A18 Pro चिप और कैमरा सिस्टम के लिए चर्चा में है, जबकि Galaxy S25 Ultra 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Elite चिप के साथ आएगा। Pixel 10 Pro का AI-कैमरा सिस्टम इन दोनों के बीच Google की खास पहचान बन सकता है।

2025-08-20T14:37:25+0530

पिछले साल Pixel 9 सीरीज में Google ने AI फीचर्स पर फोकस किया था जैसे Magic Editor और Audio Magic Eraser। इस बार Pixel 10 सीरीज में Gemini Nano AI को और डीप इंटीग्रेशन मिलने की उम्मीद है। इससे ऑन-डिवाइस AI टास्क्स जैसे ट्रांसलेशन, समरीजेशन और स्मार्ट कैमरा मोड्स और फास्ट होंगे।

2025-08-20T14:36:52+0530

Pixel Watch 4 भी आज की रात लॉन्च हो सकती है। कंपनी इस बार बैटरी बैकअप को लेकर बड़ा अपग्रेड देने वाली है। साथ ही नए हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड शुगर मॉनिटरिंग और एडवांस स्लीप ट्रैकिंग भी जोड़ने की चर्चा है। डिजाइन पिछले साल जैसा ही हो सकता है, लेकिन स्ट्रैप ऑप्शन्स और कलर वेरिएंट्स नए आने की उम्मीद है।

2025-08-20T14:07:55+0530

कैमरा हमेशा से Pixel की पहचान रहा है। Pixel 10 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस मिलने की चर्चा है। लीक्स के मुताबिक इस बार Google AI-पावर्ड जूम और Video Boost 2.0 जैसी फीचर्स ला सकता है। वहीं Pixel 10 बेस मॉडल में ड्युअल कैमरा सेटअप होगा लेकिन AI फोटोग्राफी एक्सपीरियंस वही रहने की उम्मीद है।

2025-08-20T14:04:57+0530

डिजाइन की बात करें तो Pixel 10 सीरीज के रेंडर्स में पतले बेजल और फ्लैट-एज बॉडी दिखी है। Pixel 10 Pro में 6.9-inch LTPO OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने की चर्चा है। वहीं Pixel 10 मॉडल कॉम्पैक्ट साइज और थोड़े बेसिक फीचर्स के साथ एंट्री कर सकता है। दोनों ही डिवाइस में Gorilla Glass Armor और IP68 रेटिंग की उम्मीद है।

2025-08-20T13:53:34+0530

Pixel 10 और Pixel 10 Pro को लेकर सबसे बड़ा हाइलाइट है नया Tensor G5 चिपसेट। यह Google का पहला प्रोसेसर होगा जिसे TSMC ने मैन्युफैक्चर किया है। इससे बैटरी एफिशियंसी और थर्मल मैनेजमेंट बेहतर होने की उम्मीद है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह Google को Apple और Samsung जैसे राइवल्स के लेवल पर परफॉर्मेंस दिला सकता है।

2025-08-20T13:44:56+0530

इस साल Made by Google इवेंट में Pixel 10 सीरीज लॉन्च होगी, जिसमें Pixel 10 के साथ Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और एक फोल्डेबल डिवाइस - Pixel 10 Pro Fold शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, Google अपने कुछ अन्य डिवाइसेज, जैसे कि Pixel Buds 2a और एक स्मार्टवॉच - Pixel Watch 4 लॉन्च कर सकता है।

2025-08-20T13:30:45+0530

आज का दिन Google फैंस के लिए काफी खास है। Made by Google 2025 इवेंट इंडिया में रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे Google के ऑफिशियल YouTube चैनल के साथ-साथ यहां हमारे ब्लॉग पर लाइव देखा जा सकता है। इस बार फोकस रहेगा Pixel 10 सीरीज पर, जो कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाइनअप बताई जा रही है। इस लाइनअप में Pixel 10 Pro Fold फोल्डेबल फोन भी शामिल है।

2025-08-20T13:24:23+0530

Made By Google Event LIVE Updates: आज का दिन Google फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। कंपनी का Made by Google 2025 इवेंट आखिरकार शुरू होने वाला है, जिसमें Pixel 10 सीरीज का ग्रैंड लॉन्च कंफर्म माना जा रहा है। इंडिया में यह इवेंट आज रात 10:30 PM IST से शुरू होगा और इसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल, वेबसाइट और नीचे इस ब्लॉग पर लाइव (Google Pixel 10 Series Launch LIVE Updates) देखा जा सकता है। ग्लोबल टेक कम्युनिटी की नजरें इस इवेंट पर टिकी हैं क्योंकि हर साल की तरह Google इस बार भी हार्डवेयर और AI बेस्ड नए सरप्राइज लेकर आने वाला है।

अगर बात करें उम्मीदों की, तो सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा Pixel, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन। सभी डिवाइस में नया Tensor G5 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो कंपनी का पहला TSMC-बेस्ड प्रोसेसर होगा। साथ ही, Pixel 10 Pro में 6.9-इंच LTPO OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर जैसे फीचर्स की चर्चा है। वहीं, बेस Pixel 10 मॉडल थोड़ा कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में आ सकता है। कैमरा अपग्रेड्स को लेकर भी काफी चर्चा है। लीक्स के मुताबिक Google इस बार AI-कैमरा फीचर्स पर बड़ा दांव लगाने वाला है।

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, इस इवेंट में Pixel Watch 4 और शायद नया Pixel Buds 2a भी लॉन्च हो सकते हैं। Pixel Watch 4 के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें लंबी बैटरी लाइफ और नए हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं, Pixel Buds 2a में बेहतर नॉइज कैंसलेशन और हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट की उम्मीद है। कुल मिलाकर, आज की रात Google इकोसिस्टम के फैंस के लिए कई बड़े ऐलान लेकर आ सकती है।

यहां हम आपको Made by Google 2025 इवेंट से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स देंगे। तो इस लाइव ब्लॉग में बने रहें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: इस साल नई Pixel 10 सीरीज में लगेगा AI का तड़का?
  2. Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Realme P4 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  5. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  6. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
  7. Google Pixel 10 लॉन्च से पहले Google Pixel 9, Pixel 8 की गिरी कीमत, मिल रहा 33 हजार डिस्काउंट
  8. Google Pixel 10 Pro Fold होगा Samsung Galaxy Z Fold 7 Fold से कितना अलग, जानें कीमत में अंतर
  9. Samsung के 50MP कैमरा, दो डिस्प्ले वाले फ्लिप स्मार्टफोन पर 53 हजार का बंपर डिस्काउंट
  10. Google Pixel 10 सीरीज आज हो रही लॉन्च, ऐसे देखें Made by Google Event लाइव स्ट्रीम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »