Oppo A53 2020 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme, Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड के फोन को चुनौती देगा। नया स्मार्टफोन होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ग्रेडिएंट बैकपैनल डिज़ाइन के साथ आता है। नया फोन 2015 में लॉन्च किए गए ओप्पो ए53 का ही अपग्रेड है। ओप्पो ए53 2020 हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की अन्य खासियतों में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग शामिल है। इस कीमत में ओप्पो ए53 2020 की भिड़ंत Realme 6, Samsung Galaxy M31 और Redmi Note 9 Pro जैसे हैंडसेट से होगी।
Oppo A53 2020 price in India, availability details
ओप्पो ए53 2020 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,490 रुपये है। स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट और फेंसी ब्लू रंग में बेचा जाएगा। इसकी बिक्री आज देशभर में दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी।
Oppo A53 2020 की सेल पहले फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। बता दें कि ओप्पो ए53 2020 को बीते हफ्ते इंडोनेशिया में IDR 2,499,000 (करीब 12,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Oppo A53 2020 के अलावा Oppo ने अपना 10,000 एमएएच क्षमता वाला पावर बैंक 2 भी भारत में लॉन्च किया है। 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले इस पावरबैंक की कीमत 1,299 रुपये है।
Oppo A53 specifications
Oppo A53 2020 एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1,600x720 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90 हर्ट्ज़स रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 4 जीबी/ 6 जीबी रैम से लैस आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A53 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं। फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है, जो होल-पंच अटआउट के अंदर सेट है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस आता है।
Oppo A53 में 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन के बैक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।