बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में Oppo की Find X9 को अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। पिछले वर्ष नवंबर में कंपनी ने Find X8 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज में Find X8 और Find X8 Pro शामिल थे। हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज में Find X8 Ultra, Find X8s और Find X8s+ को जोड़ा था।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि Oppo की Find X9 सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल्स शामिल होंगे। इनमें से तीन में MediaTek का आगामी Dimensity 9500 चिपसेट दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 6.3 इंच, 6.59 इंच और 6.78 इंच के डिस्प्ले हो सकते हैं। इनमें 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है। कंपनी की आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Find X9, Find X9 Plus, Find X9 Pro और Find X9 Ultra शामिल हो सकते हैं।
इन स्मार्टफोन्स में से Find X9 Ultra में जल्द पेश किया जाने वाला Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 10x ऑप्टिकम जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा दिया जा सकता है। हाल ही में
Oppo के K13 5G की भारत में बिक्री शुरू की गई थी। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 दिया गया है। K13 5G की 7,000 mAh की बैटरी 80 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
K13 के 5G के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 17,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 19,999 रुपये का है। इसे Icy Purple और Prism Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,400 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 4 है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल OV50D40 कैमरा और 2 मेगापिक्सल OV02B1B सेकेंडरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX480 कैमरा दिया गया है। इसमें AI Clarity Enhancer और AI Reflection जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स हैं।