इस स्मार्टफोन में Samsung के नए ISOCELL HP5 28 nm इमेजिंग सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है
इस स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट में 10x जूम क्वालिटी मिल सकती है
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Oppo का Find X9 Pro जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। Find X9 Pro में पिछले वर्जन की तुलना में अधिक कैपेसिटी वाली बैटरी दी जा सकती है। पिछले वर्ष अक्टूबर में Oppo Find X8 Pro को लॉन्च किया गया था।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Oppo Find X9 Pro के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया है। इसमें 7,500 mAh की बैटरी 50 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Oppo Find X8 Pro में 5.910 mAh की बैटरी थी। आगामी स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 दिया जा सकता है। इसके पिछले वर्जन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट था।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 2.5D LTPO डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है। Oppo Find X9 Pro की रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। हाल ही में इसी टिप्सटर ने बताया था कि Find X9 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Samsung के नए ISOCELL HP5 28 nm इमेजिंग सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 1/1.56 सेंसर है जो DCG-HDR (डुअल कन्वर्जन गेन HDR टेक्नोलॉजी) को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन की कैमरा यूनिट में 10x जूम क्वालिटी मिल सकती है।
यह 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा में Samsung HP5 सेंसर वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी के के Find X8 Pro में डुअल टेलीफोटो कैमरा दिए गए थे। इस स्मार्टफोन सीरीज के Find X9 Ultra में क्वाड रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसमें 200 मेगापिक्सल के दो और 50 मेगापिक्सल के दो पेरिस्कोप कैमरा दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। Find X9 Ultra में Qualcomm का आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिल सकता है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Find X9, Find X9+, Find X9 Pro और Find X9 Ultra शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन