हाल ही में कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग की है
हाल ही में कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport लॉन्च किया था
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने मंगलवार को अपना फेस्टिव ऑफर पेश किया है। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स का शुरुआती प्राइस 49,999 रुपये का होगा। यह ऑफर नौ दिनों के लिए है। इसमें प्रत्येक दिन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सीमित यूनिट्स की बिक्री की जाएगी।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर में ओला इलेक्ट्रिक के S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर का 2 kWh वाला वेरिएंट और Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का 2.5 kWh वाले वेरिएंट सहित चुनिंदा मॉडल्स 49,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "यह केवल कम प्राइसेज से जुड़ा ऑफर नहीं है, यह विश्व-स्तरीय EVs की पहुंच को आसान बनाने से जुड़ा है।" भारत में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक को अपने Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कम्प्लायंस सर्टिफिकेशन मिला था।
हाल ही में कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने 10 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग की है। इस मौके पर कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X+ का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था। ओला इलेक्ट्रिक ने लगभग चार वर्ष पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। कंपनी के पोर्टफोलियो में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स हैं। Roadster X+ के स्पेशल एडिशन को मिडनाइट ब्लू कलर में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में डुअल-टोन सीट दी गई है।
इससे पहले कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport लॉन्च किया था। यह स्पोर्ट पर फोकस्ड वेरिएंट है। इसका शुरुआती प्राइस 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। S1 Pro Sport में 13 kW फेरीट मोटर दी गई है जिसे ओला इलेक्ट्रिक ने डिवेलप किया है। इसमें स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है। यह पहली बार है कि इस टेक्नोलॉजी का देश में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल हुआ है। इसमें एयरोडायनैमिक डिजाइन, स्मॉल विंडस्क्रीन और विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्बन फाइबर से बना फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल है। S1 Pro Sport में कोलिजन वॉर्निंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और स्पीडिंग एलर्ट मिलते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Portronics का नया स्मार्ट प्रोजेक्टर हुआ लॉन्च, दीवार पर 100-इंच साइज में दिखाएगा मूवी, जानें कीमत
Oppo Reno 15 Pro Max vs Vivo X300 vs OnePlus 15: खरीदने से पहले यहां जानें कौन सा है बेस्ट