इससे ओला इलेक्ट्रिक को उसकी तय की गई सेल्स की वैल्यू का 13 से 18 प्रतिशत तक इंसेंटिव के तौर पर मिलेगा
हाल ही में कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport लॉन्च किया है
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric को अपने Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कम्प्लायंस सर्टिफिकेशन मिला है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) की ओर से कंपनी को यह सर्टिफिकेशन ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के लिए PLI स्कीम के तहत दिया गया है।
इससे ओला इलेक्ट्रिक को उसकी तय की गई सेल्स की वैल्यू का 13 से 18 प्रतिशत तक इंसेंटिव के तौर पर मिलेगा। यह सर्टिफिकेशन कंपनी के S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के सात मॉडल्स के लिए है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में S1 Pro 3 kWh, S1 Pro 4 kWh, S1 Pro+ 4 kWh, S1 X 2 kWh, S1 X 3 kWh, S1 X 4 kWh और S1 X+ 4 kWh शामिल हैं।
इस बारे में ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने बताया, "हमारे Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए PLI सर्टिफिकेशन मिलना प्रॉफिट की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी की बिक्री में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बड़ी हिस्सेदारी है। इससे हमारे कॉस्ट स्ट्रक्चर और मार्जिन में मजबती आएगी।" हाल ही में कंपनी ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport लॉन्च किया है। ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज में यह स्पोर्ट पर फोकस्ड वेरिएंट है। इसका शुरुआती प्राइस 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके लिए बुकिंग 999 रुपये में कराई जा सकती है।
S1 Pro Sport में 13 kW फेरीट मोटर दी गई है जिसे ओला इलेक्ट्रिक ने डिवेलप किया है। इसमें स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है। यह पहली बार है कि इस टेक्नोलॉजी का देश में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल किया गया है। इसमें एयरोडायनैमिक डिजाइन, स्मॉल विंडस्क्रीन और विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्बन फाइबर से बना फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल है। इसमें कोलिजन वॉर्निंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन की पहचान और स्पीडिंग एलर्ट जैसे सिक्योरिटी से जुड़े फीचर्स मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.2 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज लगभग 320 किलोमीटर की है। S1 Pro Sport की टॉप स्पीड 152 km/h की है। यह दो सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर km/h की स्पी़ड पर पहुंच सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस