इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.2 kWh की बैटरी दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि इसकी IDC रेंज लगभग 320 किलोमीटर की है
यह एक सांकेतिक इमेज है
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने 'संकल्प' इवेंट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Sport लॉन्च किया है। कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की S1 रेंज में यह स्पोर्ट पर फोकस्ड वेरिएंट है। इसका शुरुआती प्राइस 1,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसके लिए बुकिंग 999 रुपये में कराई जा सकती है। देश में पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
S1 Pro Sport में 13 kW फेरीट मोटर दी गई है जिसे ओला इलेक्ट्रिक ने डिवेलप किया है। इसमें स्पोर्ट-ट्यून्ड सस्पेंशन और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है। यह पहली बार है कि इस टेक्नोलॉजी का देश में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल किया गया है। इसमें एयरोडायनैमिक डिजाइन, स्मॉल विंडस्क्रीन और विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार्बन फाइबर से बना फ्रंट फेंडर और ग्रैब रेल है। इसमें कोलिजन वॉर्निंग, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक साइन की पहचान और स्पीडिंग एलर्ट मिलते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.2 kWh की बैटरी दी गई है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि इसकी IDC रेंज लगभग 320 किलोमीटर की है। S1 Pro Sport की टॉप स्पीड 152 km/h की है। यह दो सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर km/h की स्पी़ड पर पहुंच सकता है। इसकी नई फेरीट मैग्नेट मोटर 16 kW का पीक आउटपुट और 71 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसके फ्रंट में माउंटेड कैमरा एक डैशकैम के तौर पर कार्य कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंटरफेस को एक वॉयस असिस्टेंट, कस्टमाइज की जा सकने वाली डिस्प्ले थीम्स और स्मार्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है।
इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक हैं। इसमें सीट के नीचे 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है। Ola S1 Pro Sport की डिलीवरी अगले वर्ष की शुरुआत में की जाएगी। कंपनी ने अपने S1 Pro+ के 5.2 kWh बैटरी वाले वेरिएंट और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X+ के 9.1 kWh के वेरिएंट की प्राइसिंग में भी बदलाव किया है। इन दोनों मॉडल्स पर 17 अगस्त तक 10,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi ने 34 इंच बड़ा, 180Hz कर्व डिस्प्ले गेमिंग मॉनिटर किया लॉन्च, जानें कीमत
Samsung Galaxy S26 Ultra की पहली झलक! डिजाइन, कलर्स समेत खास फीचर्स का खुलासा
100 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड धरती से टकराने वाले हैं? जानें NASA का अलर्ट
स्मार्टबैंड बैन किए तो स्मार्ट अंडरवियर बना दिए! Whoop कंपनी का टेनिस खिलाड़ियों के लिए अनोखा कदम