दुनिया की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Apple ने बुधवार को Ultra वॉच लॉन्च की। कंपनी के 'Far Out' इवेंट में इस वॉच के साथ ही Apple Watch Series 8 and Apple Watch SE (सेकेंड जेनरेशन) को भी लॉन्च किया गया है। Ultra वॉच की बैटरी सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक चल सकती है। इसके एक आगामी फीचर में 60 घंटे तक बैटरी चल सकेगी। इस वॉच को सिंगल सेल्युलर मॉडल में पेश किया जाएगा और इसमें 49 mm के डिस्प्ले के साथ एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम बॉडी है। Ultra वॉच की GPS एक्युरेसी को बेहतर बनाया गया है।
भारत में Apple Watch Ultra का प्राइस और उपलब्धता
नई वॉच का भारत में प्राइस 89,900 रुपये से शुरू होगा। इसकी बिक्री ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, जापान, भारत, ब्रिटेन, अमेरिका और UAE सहित 40 से अधिक देशों में 23 सितंबर से शुरू होगी।
कंपनी ने बताया कि इसके लिए ऑर्डर बुधवार से ही दिए जा सकेंगे।
स्पेसिफिकेशंस
इस वॉच में 49 mm डिस्प्ले और टाइटेनियम बॉडी के साथ एक नया Wayfinder वॉच फेस है जिसका डिजाइन बड़े डिस्प्ले के लिए बनाया गया है। इसमें एक नया एक्शन बटन है जिसका इस्तेमाल विभिन्न फीचर्स को शुरू करने के लिए किया जा सकता है। सामान्य इस्तेमाल में इसकी बैटरी 36 घंटे तक चल सकती है। कंपनी ने बताया कि वह एक नई लो-पावर सेटिंग भी देगी जिससे 60 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकेगा।
Apple Watch Series 8 GPS का प्राइस 399 डॉलर से शुरू होगा। इसके सेल्युलर मॉडल का प्राइस 499 डॉलर है। यह मिडनाइट, सिल्वर, स्टारलाइट और रेड कलर्स में उपलब्ध होगी। इस वॉच की
परचेज पर कंपनी तीन महीने के लिए Fitness+ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी और इसके लिए ऑर्डर बुधवार से दिए जा सकेंगे।
कंपनी की अफोर्डेबल Watch SE GPS का शुरुआती प्राइस 249 डॉलर है। इसके सेल्युलर मॉडल का प्राइस 299 डॉलर है। यह मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाइट कलर्स में उपलब्ध होगी। इसकी बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE (सेकेंड जेनरेशन) की भारत में उपलब्धता और प्राइसिंग के बारे में जानकारी नहीं दी है। कंपनी की वॉचेज के पिछले मॉडल्स की तरह इनमें भी हेल्थ और फिटनेस से जुड़े बहुत से फीचर्स मिलेंगे।