Vivo Y50 5G और Y50m 5G हुए लॉन्च, इनमें मिलेगी 12GB तक रैम और 6000mAh बैटरी; जानें कीमत
Vivo ने अपनी Y सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन - Vivo Y50m 5G और Vivo Y50 5G चीन में लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन्स एक जैसे डिजाइन और लगभग एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए गए हैं। Vivo Y50 5G का सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट 4GB+128GB है, जिसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,000 रुपये) है। इसके अलावा, Y50 5G और Y50m 5G दोनों ही मॉडल 6GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये), CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) और CNY 2,299 (करीब 26,000 रुपये) है।