FASTag Annual Pass: कार के लिए 1 रिचार्ज और पूरे 365 दिन की की टेंशन खत्म! यहां से करें एक्टिवेट
अब बार-बार FASTag रिचार्ज करने की जरूरत नहीं, क्योंकि देश में FASTag Annual Pass को 15 अगस्त, 2025 (स्वतंत्रता दिवस) से लागू कर दिया गया है। केवल एक बार 3,000 रुपये खर्च कर आप एक साल तक या 200 टोल ट्रिप्स (जो भी पहले हो) ऐसे टोल प्लाजा पर बिना अतिरिक्त टोल दिए जा सकते हैं जो राष्ट्रीय राजमार्ग या एक्सप्रेसवे से जुड़े हैं। यह पास विशेष रूप से निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन) के लिए है। FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये है और इसे Rajmargyatra ऐप या NHAI पोर्टल के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।