• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Apple Watch X में होंगे OLED डिस्प्ले, मेग्नेटिक बैंड, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे धांसू फीचर्स! रेंडर लीक

Apple Watch X में होंगे OLED डिस्प्ले, मेग्नेटिक बैंड, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे धांसू फीचर्स! रेंडर लीक

Watch X में कंपनी पतला साइज पेश कर सकती है जो कि वर्तमान मॉडल्स की तुलना में 10-15% पतला होगा।

Apple Watch X में होंगे OLED डिस्प्ले, मेग्नेटिक बैंड, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे धांसू फीचर्स! रेंडर लीक

Photo Credit: X/@concept_central

Apple Watch X में मेग्नेटिक बैंड सिस्टम देखने को मिल सकता है।

ख़ास बातें
  • स्मार्टवॉच में नया डिजाइन, एडवांस्ड हेल्थ फीचर बताए गए हैं।
  • Watch X में कंपनी पतला साइज पेश कर सकती है।
  • Apple Watch X में मेग्नेटिक बैंड सिस्टम देखने को मिल सकता है।
विज्ञापन
Apple Watch सीरीज में नई स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी अबकी बार एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है। एपल वॉच सीरीज का अगला मॉडल नए नाम के साथ पेश किया जा सकता है जिसे Apple Watch X कहा जा रहा है। Apple Watch X के रेंडर्स भी लीक हो गए हैं। स्मार्टवॉच में नया डिजाइन, एडवांस्ड हेल्थ फीचर और नए तरह की बैंड अटेचमेंट देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स। 

Apple Watch X कंपनी की नई स्मार्टवॉच कही जा रही है जो सीरीज में लेटेस्ट एडिशन होगा। Apple Watch को कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था। उसके बाद से नम्बर सीरीज में ही नए मॉडल पेश होते रहे हैं। लेकिन अबकी बार कहा जा रहा है कि सीरीज में अगला मॉडल Apple Watch X के नाम से पेश किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @concept_central की ओर से Apple Track के साथ मिलकर इसके रेंडर शेयर किए गए हैं। Watch X में कंपनी पतला साइज पेश कर सकती है जो कि वर्तमान मॉडल्स की तुलना में 10-15% पतला होगा। Apple Watch Ultra की तरह इसमें एक्स्ट्रा एक्शन बटन मिलने की बात भी कही गई है। 

यहां पर जो सबसे खास बात डिजाइन में बताई गई है, वो है वॉच में मेग्नेटिक बैंड सिस्टम का होना। Apple Watch X में मेग्नेटिक बैंड सिस्टम देखने को मिल सकता है। यानी जो पुराने बैंड्स हैं उनके साथ वॉच की कम्पैटिबिलटी यहां खत्म हो सकती है। लेकिन यहां पर फायदा यह होगा कि वर्तमान में बैंड वॉच के अंदर काफी जगह घेरे रखते हैं। मेग्नेटिक बैंड आने से वॉच का बल्क खत्म होगा और यह देखने में भी एकदम स्लीक लगेगी। भीतर ज्यादा स्पेस का मिलना मतलब फीचर्स के लिए ज्यादा जगह होना भी है। 

Watch X में OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पहले से ज्यादा चमकदार और पावर एफिशिएंट होगा। इस बार के मॉडल में कंपनी ब्लड प्रेशर का हेल्थ फीचर भी दे सकती है। साथ ही स्लीप एप्निया मॉनिटरिंग भी इसमें मिल सकती है। कुल मिलाकर कहा जाए तो एपल अबकी बार स्मार्टवॉच में बड़े बदलाव करने जा रही है। जो मार्केट में एक नया ट्रेंड सेट कर सकते हैं और अन्य प्रतिद्वंदियों के लिए मुकाबले को कड़ा बना सकते हैं। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »