WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! आया ChatGPT का नया फोटो-वॉयस मैसेज अपडेट, ऐसे करेगा काम
WhatsApp पर चैटजीटीपी का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। OpenAI ने अब WhatsApp पर वॉयस मैसेज और इमेज इनपुट स्वीकार करने का फीचर जारी कर दिया है। यानी यूजर अब WhatsApp पर ChatGPT में वॉयस मैसेज के जरिए भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यह इमेज के जरिए भी इनपुट स्वीकार करेगा और उसका जवाब देगा। पहले ChatGPT केवल टेक्स्ट आधारित सवालों को ही सपोर्ट करता था।