OpenAI ने AI से जुड़े बढ़ते खतरों और गलत इस्तेमाल को देखते हुए Head of Preparedness जैसे अहम सीनियर रोल के लिए हायरिंग शुरू की है। Sam Altman के मुताबिक, AI अब मेंटल हेल्थ और साइबरसिक्योरिटी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नई चुनौतियां पैदा कर रहा है।
Photo Credit: Reuters
OpenAI एक ऐसे दौर में एंटर कर चुका है, जहां AI सिर्फ नए फीचर्स या बेहतर परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उसके जोखिम, गलत इस्तेमाल और सेफ्टी सबसे बड़े सवाल बन चुके हैं। तेजी से स्मार्ट होते AI मॉडल्स अब मेंटल हेल्थ से लेकर साइबरसिक्योरिटी तक में नए खतरे पैदा कर रहे हैं। इसी बैकग्राउंड में OpenAI ने एक बेहद अहम सीनियर पोस्ट के लिए हायरिंग शुरू की है, जो है Head of Preparedness। यह रोल साफ इशारा करता है कि कंपनी अब AI के फ्यूचर रिस्क को पहले से समझने और कंट्रोल करने पर बड़ा दांव लगा रही है।
इस हायरिंग को लेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। Altman के मुताबिक, AI मॉडल्स अब “कई शानदार काम” करने लगे हैं, लेकिन साथ ही वे ऐसी चुनौतियां भी खड़े कर रहे हैं, जिनका असर आने वाले सालों में और गहरा हो सकता है।
Sam Altman ने अपने पोस्ट में साफ लिखा है कि 2025 में AI के मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले असर की एक झलक दुनिया देख चुकी है। अब स्थिति यह है कि AI मॉडल्स कंप्यूटर सिक्योरिटी में इतने एडवांस हो रहे हैं कि वे क्रिटिकल सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी तक खोजने लगे हैं। Altman ने लिखा (अनुवादित), "मॉडल्स तेजी से बेहतर हो रहे हैं, लेकिन अब वे ऐसे खतरों की तरफ बढ़ रहे हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"
उन्होंने यह भी माना कि आने वाला समय सिर्फ क्षमताएं मापने का नहीं, बल्कि यह समझने का है कि इन क्षमताओं का गलत इस्तेमाल कैसे हो सकता है और उसे रोका कैसे जाए।
OpenAI के करियर पेज के मुताबिक, Head of Preparedness कंपनी के सबसे संवेदनशील सेफ्टी और रिस्क से जुड़े मामलों को संभालेगा। इस रोल का फोकस होगा:
OpenAI का मानना है कि कई सेफ्टी आइडियाज सुनने में अच्छे लगते हैं, लेकिन उनके एंड रिजल्ट्स खतरनाक हो सकते हैं, इसीलिए यह रोल काफी स्ट्रैटेजिक और रिसर्च-हेवी होगा।
यह पोस्ट किसी एंट्री-लेवल प्रोफेशनल के लिए नहीं है। Head of Preparedness से उम्मीद की जा रही है कि वह AI, साइबरसिक्टोरिटी या सिस्टम सेफ्टी जैसे डोमेन्स की गहरी समझ रखता हो, हाई-प्रेशर डिसीजन लेने में सक्षम हो, ऐसे अनदेखे रिस्क पर काम कर सके, जहां पहले कोई तय रास्ता मौजूद नहीं है। OpenAI ने खुद माना है कि यह जॉब स्ट्रैसफुल होगी और चुने गए व्यक्ति को “शुरुआत से ही डीप एंड में कूदना” पड़ेगा।
जॉब पोस्टिंग के मुताबिक, इस रोल के लिए बेस सैलेरी करीब $555,000 सालाना (करीब 5 करोड़ रुपये) होगी। इसके अलावा, इक्विटी या स्टॉक के रूप में कंपनसेशन भी ऑफर किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्टफोन को बना दिया ऑल-इन-वन कंप्यूटर! ऑनलाइन शेयर किया CyberDeck बनाने का पूरा तरीका
Vivo X300 Ultra में मिल सकता है BOE का 6.82 इंच डिस्प्ले
अब ऑनलाइन एग्जाम नहीं! AI नकल से परेशान दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था का फैसला