ChatGPT (चैटजीपीटी) बनाने वाली ओपनएआई (OpenAI) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक नया टूल पेश किया है। इसका नाम है- Sora। यह टेक्स्ट को वीडियो में बदलने की ताकत देता है। आसान भाषा में कहें तो अब टेक्स्ट को सीधे वीडियो में बदला जा सकता है। यानी लोगों को ना तो फुटेज चाहिए होगा, ना ही फोटो। यह टूल आपके लिखे गए प्रॉम्प्ट (Prompt) से ही वीडियो बना देगा। कंपनी ने एक ट्वीट में इसकी झलक भी दिखाई है।
हालांकि इस टूल को अभी आम लोगों के लिए नहीं लाया गया है। चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस दिया गया है। कंपनी का कहना है कि वह सोरा (Sora) को पब्लिक के लिए रिलीज करने से पहले सेफ्टी के कई कदम उठाएगी।
ओपनएआई के मुताबिक उसका नया टूल रेड टीम के लिए भी उपलब्ध है। यह टीम एआई की कमियों को पता लगाएगी। इसमें गलत सूचनाओं का पता लगाना, हेटफुल कंटेंट से निपटना शामिल है। ऐसे टूल डेवलप करने पर काम हो रहा है, जो गलत जानकारी देने वाले कंटेंट का पता लगा सके।
ओपनएआई ने यह तो नहीं बताया कि पब्लिक के लिए ‘सोरा' कब तक आएगा। कंपनी के प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने लिखा कि यह वीडियो जनरेटिव मॉडल Sora है। हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं। सिलेक्टेड क्रिएटर्स को भी इसका एक्सेस दिया जा रहा है।
ओपनएआई की ओर से जो ट्वीट किया गया है, उसमें बताया गया है कि कैसे टेक्स्ट को वीडियो में बदला गया। ट्वीट में कुछ प्रॉम्प्ट लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर एआई ने वीडियो क्रिएट कर दिया। हालांकि अभी सोरा को कुछ प्रॉम्प्ट समझने में परेशानी आ रही है।