OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT ऐप में एक खास फीचर का खुलासा किया है।
Photo Credit: Unsplash/ drz
क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ChatGPT ऐप में एक खास फीचर का खुलासा किया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी सेल्फी को सैंटा क्लॉज थीम वाले वीडियो मैसेज में तब्दील कर सकते हैं। यह फीचर एडवांस इमेज रिकग्निशन और एआई जनरेटेड वीडियो को आसानी से मिलाकर एक मजेदार और इंटरैक्टिव हॉलिडे अनुभव प्रदान करता है। यह फीचर ओपनएआई के मल्टीमॉडल एआई को सभी यूजर्स के बीच आम कर रहा है। इसमें टेक्स्ट, इमेज और वीडियो को एक साथ लाकर एक बेहतर कंटेंट तैयार किया जाता है। चैटजीपीटी का यह नया फीचर फ्री और प्लस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि ChatGPT यूजर्स को क्रिसमस के मौके पर क्या कुछ नया मिलने वाला है।
here is a little hint: 🎁
— Sam Altman (@sama) December 20, 2025
OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया है कि जिसमें लिखा कि यहां एक छोटा सा संकेत:🎁 है। यह एक रहस्यमय मैसेज है, जिसमें इस फीचर का संकेत दिया गया है। हालांकि, यूजर्स ने इसे सुलझा लिया, जिससे पता चला कि इस आइकन से नया फीचर एक्टिव होता है।
बात में यूजर्स ने देखा कि जब ChatGPT में 🎁 गिफ्ट इमोजी भेजा गया तो नया फीचर एक्टिव हो जाता है।
इसके बाद ChatGPT यूजर्स को एक सेल्फी अपलोड करने या क्लिक करने के लिए कहता है।
सेल्फी को OpenAI के वीडियो-जेनरेशन मॉडल Sora द्वारा प्रोसेस किया जाता है, जो एक पर्सनलाइज सैंटा वीडियो मैसेज क्रिएट करता है।
वीडियो में सैंटा मजाकिया अंदाज में यूजर्स को बताता है कि यूजर्स इस साल अच्छे रहे या बुरे हैं। इस दौरान सबकुछ हास्यपूर्ण अंदाज में कहा जाता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि वीडियो की थीम और एस्थेटिक पर यूजर्स का कोई भी कंट्रोल नहीं होता है, क्योंकि Sora इसे ऑटोमैटिक लेवल पर जनरेट करता है।
आपको बता दें कि उसके बाद क्रिएट किया गया कंटेंट कुछ हद तक ChatGPT के साथ पिछली बातचीत पर बेस्ड होता है, जो एक पर्सनलाइज होने के साथ-साथ सरप्राइज एलिमेंट भी जोड़ता है। ChatGPT का यह फीचर वर्तमान में सिर्फ ChatGPT मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Motorola लॉन्च कर रहा है Pro स्पेसिफिकेशन्स वाला स्लिम फोन! X70 Air Pro होगा नाम
ये टेक कंपनी दे रही अपने कर्मचारियों को 1.5 करोड़ के फ्लैट, जानें क्यों
Redmi Note 15 5G की डिस्प्ले का हुआ खुलासा, मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जानें सबकुछ
चीन में GPS फेल, लोग ना रास्ता ढूंढ पाए ना कैब बुक कर सके! असल में हुआ क्या? यहां जानें